Hero Splendor Plus XTEC : Hero की इस माइलेज की रानी को बना सकते हो अपना मात्र 20000 रूपये में, नए फीचर्स बना देंगे दीवाना

0
Hero Splendor plus XTEC

Hero Splendor Plus XTEC : Hero की इस माइलेज की रानी को बना सकते हो अपना मात्र 20000 रूपये में, नए फीचर्स बना देंगे दीवाना। Hero Splendor बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. इस बाइक को लोकप्रियता इतनी है की अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ये सबसे अच्छा और किफायती ऑप्शन होगा की आप मात्र 20,000 की डाउनपेमेंट कर Hero Splendor Plus XTEC को घर ले आए. आज के समय में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमत के कारण यह दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है।

आपको बता दें की Hero Splendor Plus XTEC को कंपनी ने पिछले साल यानी मई 2022 में लॉन्च किया था और इसमें कंपनी ने तीन कलर ऑप्शंस दिए थे. स्पार्कलिंग बेटा ब्लू (Blue), टोरनेडो ग्रे (Grey) और पियर्ल व्हाइट (White), ये तीन कलर Hero Splendor Plus XTEC में उतरे गए थे. आप इस बाइक को कम किस्तों में आसानी से बना सकते हो अपना देखिये क्या है EMI प्लान।

यह भी पढ़िए – शादी से पहले Urfi Javed हुई प्रेग्नेंट! तस्वीरें देख फैंस के उड़ गए होश, जाने क्या है मामला

Hero Splendor Plus XTEC EMI प्लान

बात अगर Hero Splendor Plus XTEC की कीमत की करें तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत लगभग 76,346 रूपये है. दिल्ली की कीमत की बात करें तो ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 90,409 रुपये है. लेकिन अगर आप पूरी रकम दे कर इस बाइक को किसी कारण नहीं खरीद सकते तो आप अब इस बाइक को मात्र 20,000 की डाउनपेमेंट कर खरीद सकते हैं.

अगर आप इस मोटरसाइकिल को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो बैंक आपको इसके लिए 70,000 तक का लोन दे सकती है. बैंक इसपर आपसे 9% का ब्याज लेगी. 20,000 रुपये की डाउनपेमेंट देने के बाद आपको प्रति माह 22,62 रुपये महिने की EMI देनी होगी.

यह भी पढ़िए – आ गई कम कीमत वाली Electric Bike, एक बार फुल चार्ज करने पर चलेंगी 135KM, पेट्रोल गाड़ियों की उड़ेगी धज्जिया

Hero Splendor Plus XTEC डिजाइन

2022 स्प्लेंडर Xtec कुछ फंकी बॉडी ग्राफिक्स, LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) और एक्सक्लूसिव तकनीक जैसी सुविधाओं से भरपूर है। साथ ही इसमें आपको स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में चार नए रंग विकल्प चुनने को मिलते हैं। इसके अलावा साइड कट डिजाइन नई बाइक को बिल्कुल नया लुक देते हैं।

Hero Splendor Plus XTEC इंजन

कंपनी का दावा है कि यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. इसमें आपको 97.2 cc का इंजन जो की 7.9 bhp@ 7,000 rpm पॉवर देता है. फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल के लिए 9.8 लीटर का टैंक दिया गया है. इस बाइक में कई नए बदलाव भी किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *