ऑटोसेक्टर की रानी सस्ती Tata Nano के नए रूप में एंट्री होते ही मार्केट में मचायेंगी तबाही, फीचर्स और दमदार रेंज से होगा जलजला

0
Tata Nano

ऑटोसेक्टर की रानी सस्ती Tata Nano के नए रूप में एंट्री होते ही मार्केट में मचायेंगी तबाही, फीचर्स और दमदार रेंज से होगा जलजला। भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल नहीं है, ऐसे में फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है। अब आने वाले समय में इंडियन मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी आ सकती है और एमजी ऐयर के साथ ही आने वाले समय में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार से भी पर्दा उठ सकता है। फिलहाल रतन टाटा के पास नैनो का इलेक्ट्रिक है, जिसे इलेक्ट्रा ईवी ने खास तौर पर तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा नैनो आने वाले समय में जयेम नियो नाम से सड़कों पर दिख सकती है और इसकी कीमत किफायती होने के साथ ही रेंज के मामले में भी यह अच्छी होगी।

यह भी पढ़िए – खाद के भाव में मची उथल पुथल, एक बोरी Urea के नए भाव देख आप भी हो जायेंगे खुश

ऑटोसेक्टर की रानी सस्ती Tata Nano के नए रूप में एंट्री होते ही मार्केट में मचायेंगी तबाही, फीचर्स और दमदार रेंज से होगा जलजला

Tata Nano EV 2023 की बैटरी क्षमता

कंपनी इस इलेक्ट्रिक नैनो में 15.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है जिसके साथ BLDC तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जा सकता है। इस बैटरी के साथ चार्जिंग के दो विकल्प मिल सकते हैं जिसमें पहला 15A क्षमता वाला होम चार्जर और दूसरा DC फास्ट चार्जर हो सकता है।

यह भी पढ़िए – द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू+

Tata Nano EV 2023 का लुक

डिजाइन की बात करें तो इसमें पलक जैसी शेप वाले DRL, कॉम्पैक्ट हेडलैंप्स और बड़े साइज के मिरर पैनल दिए जा सकते हैं। साइड पैनल्स का लुक और फील काफी आकर्षक है। बंपर सेक्शन में स्माइली इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट डोर में फ्लश हैंडल हैं, वहीं रियर डोर में हैंडल सी-पिलर पर लगे हैं। इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जो इसमें इंटीरियर स्पेस बढ़ा देगा।

ऑटोसेक्टर की रानी सस्ती Tata Nano के नए रूप में एंट्री होते ही मार्केट में मचायेंगी तबाही, फीचर्स और दमदार रेंज से होगा जलजला

Tata की यह गाड़िया है अभी मार्केट में

वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा के पास Tigor EV, Xpres-T और Nexon EV मॉडल है। इसमें से टाटा की नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार है। वहीं, टियागो ईवी को दो लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक है। यह क्रमशः 250km और 315km की रेंज देने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *