द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू

0
द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू

द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू

द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू। ‘द ग्रेट खली’ का नाम सभी ने सुना है। वह WWE के पूर्व रेसलर रह चुके हैं। उन्होंने जब WWE में कदम रखा था तो वहां के फेमस फाइटर्स जैसे अंडरटेकर, जॉन सीना, केन को धूल चटा दी थी। खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के निवासी हैं।

यह भी पढ़िए – ताऊ के ज़माने की CD100 की एंट्री होते ही Yamaha RX100 का होंगा काम तमाम, किलर लुक से जगमगा देंगी ऑटोसेक्टर

विदेशों में जाने के बाद भी बोलते है हिंदी भाषा

द ग्रेट खली ने भारत का नाम काफी उचाईयों पर ले गया है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इन्होने भारत का नाम रोशन किया है। विदेशों में जाने के बाद भी द ग्रेट खली ने अपने संस्कार नहीं भूले थे और वह हिंदी भाषा में ही ज्यादातर बातचीत करते नजर आते थे। इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गया है।

द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू

यह भी पढ़िए – Jeep ने Fortuner को टक्कर देने के लिए पेश किए दो शानदर स्पेशल एडिशन, फीचर्स और इंजन में है NO. 1

हरमिंदर कौर है बेहद ही खूबसूरत

इसकी पत्नी नाम हरमिंदर कौर है। वह जालंधर के नूरमहल की निवासी हैं। उन्होंने साल 2002 में ‘द ग्रेट खली’ को अपना जीवनसाथी बनाया था। हरमिंदर और द ग्रेट खली वाइफ की हाइट में भले ही काफी अंतर हो लेकिन फिर भी जब दोनों साथ नजर आते हैं. इनकी जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। अभी इनकी बेटी करीब आठ साल की है।

द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले में हुस्न की मलिका Rashmika मंदना को भी देती है मात, तस्वीरें देख फैंस भी हो गए लट्टू

पुलिस की नौकरी छोड़ रेसलर बने ग्रेट खली

खली की बात करे तो इनकी अच्छी खासी ऊंचाई है। खली ने पुलिस की नौकरी छोड़ कर WWE में शामिल हुए। द ग्रेट खली अपने शुरुआती दिनों में शिमला में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थे। खली का परिवार काफी मध्यम वर्ग का परिवार था जिस कारण वो अपने फैमिली का भरन-पोशन करने के लिए गार्ड की नौकरी किया करते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एक पंजाब पुलिस की नजर खली पर पड़ी जिन्होंने खली को पंजाब पुलिस फोर्स में ज्वाइन करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *