Oil Rate : बड़ी खुशखबर खाने के तेल के भाव में आ गयी भारी गिरावट देखिये कितना हुआ कम यहाँ देखे रेट

0

Oil Rate : आज गुरु पर्व के मौके पर तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. अधिकांश मंडियों में आज कोई कारोबार नहीं है। इस बीच दिल्ली के तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन तेल, सीपीओ, बिनौला और पामोलिन तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सरसों और मूंगफली तेल की कीमत सामान्य रही है।

यह भी पढ़िए – Ration card : राशन कार्ड को लेकर सरकार का बड़ा फैसला इन लोगों के राशन कार्ड कर दिए जायेंगे रद्द

वैश्विक बाजार में कैसी थी स्थिति?

वैश्विक बाजार की बात करें तो इसमें एक फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, शिकागो एक्सचेंज में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया है। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट ने तेल की कीमतों पर दबाव डाला है।

गुरुपर्व के अवसर पर मंडी बंद

सर्दी और शादियों के सीजन की मांग के बीच गुरु पर्व के मौके पर ज्यादातर मंडियां बंद रहने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के भाव पिछले स्तर पर बने रहे। सोयाबीन डीगम तेल की कीमतें भी पिछले स्तर पर बंद हुई जबकि सोयाबीन दिल्ली और इंदौर नरम बंद हुए।

क्या है मार्केट एक्सपर्ट्स की राय?

सर्दियों में हल्के तेलों की बढ़ती मांग की स्थिति को देखते हुए सरकार को इसे तुरंत बंद करना चाहिए। बाजार के जानकारों का कहना है कि जिन लोगों ने सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का शुल्क मुक्त आयात किया और थोक में 30-40 रुपये और खुदरा में 40-50 रुपये प्रति किलो पर बेचा, उनसे 100 प्रतिशत आयात शुल्क लिया जाना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि तेल संगठनों को समय-समय पर सरकार को तेल उद्योग की समस्याओं से अवगत कराकर सही सलाह जारी करनी चाहिए ताकि देश के तेल उद्योग, आम उपभोक्ताओं और किसानों के हितों की सेवा हो सके.

मंगलवार को चेक करें तेल की कीमत-

  1. सरसों तिलहन – 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल
  2. मूंगफली – 6,900-6,960 रुपये प्रति क्विंटल
  3. मूंगफली तेल मिल डिलीवरी – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
  4. मूंगफली का रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन
  5. सरसों का तेल दादरी – 15,350 रुपये प्रति क्विंटल
  6. सरसों पक्की गनी – 2,330-2,460 रुपये प्रति टिन
  7. सरसों कच्छी घानी – 2,400-2,515 रुपये प्रति टिन
  8. तिल तेल मिल डिलीवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल
  9. सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली – 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
  10. सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर – 14,950 रुपये प्रति क्विंटल
  11. सोयाबीन तेल डीगम, कांडला – 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
  12. सीपीओ एक्स-कांडला – 9,500 रुपये प्रति क्विंटल
  13. बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) – 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
  14. पामोलिन आरबीडी, दिल्ली – 11,100 रुपये प्रति क्विंटल
  15. पामोलिन एक्स-कांडला – 10,200 रुपये प्रति क्विंटल
  16. सोयाबीन अनाज – 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल
  17. सोयाबीन की कीमत 5,460-5,510 रुपए प्रति क्विंटल
  18. मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed