कॉलेज युवाओ के दिलो पर राज कर रही है Pulsar N250, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचा रही तांडव

0
Pulsar N250

कॉलेज युवाओ के दिलो पर राज कर रही है Pulsar N250, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचा रही तांडव Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स (Bajaj Pulsar 250 variants) में उतारा है। इनमें Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये (Bajaj Pulsar N250 price) है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है।

ये भी पढ़िए –OnePlus जल्द लांच करने वाला है अपना रापचिक 5G स्मार्टफोन, किलर डिज़ाइन और शानदार कैमरा क़्वालिटी से Samsung को मिट्टी में मिला देगा

जानिए Bajaj Pulsar N250 के इंजन के बारे में

यदि बात करे Bajaj Pulsar N250 के इंजन के बारे में तो बजाज पल्सर एन250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।

Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250: ट्रांसमिशन

बजाज पल्सर एन250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Bajaj Pulsar N250: फ्यूल क्षमता

बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Bajaj Pulsar N250: कलर ऑप्शन

बजाज पल्सर N250 भारतीय बाजार में केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर ऑप्शन में आती है।

Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250: डायमेंशन

बजाज पल्सर N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

ये भी पढ़िए –नशीली अंखिया और भीगे भीगे बदन से 42 साल की Shweta Tiwari ने हॉटनेस से लगाई आग, हॉट तस्वीरें देख मदहोश होने लगे फैंस

Bajaj Pulsar N250: वजन

बजाज पल्सर एन250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है।

Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250: ब्रेकिंग

बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।

Bajaj Pulsar N250: सस्पेंशन

बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *