ददु की ज़माने की Yamaha RX100 आ रही है नए किलर अवतार में, एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगा भूचाल, साउंड फिर बनायेंगा दीवाना

0
Yamaha RX100

ददु की ज़माने की Yamaha RX100 आ रही है नए किलर अवतार में, एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगा भूचाल। भारतीय दोपहिया बाजार में Yamaha RX100 एक ऐसा नाम है, जिसे शायद हर शख्स ने कभी न कभी सुना जरूर होगा. ज्यादातर लोग Yamaha RX100 को जानते होंगे लेकिन बहुत से लोगों ने अब इस बाइक को बहुत दिनों ने देखा नहीं होगा क्योंकि यह बंद हो चुकी है. भारत में यामाह की इससे ज्यादा लोकप्रिय बाइक शायद ही कोई हो. एक समय था, जब यह बाइक लोगों के दिलों पर राज करती थी. आज भी लोग इसे पसंद करते हैं और इसके लौटकर आने की उम्मीद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए – इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे

ददु की ज़माने की Yamaha RX100 आ रही है नए किलर अवतार में, एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगा भूचाल, साउंड फिर बनायेंगा दीवाना

Yamaha RX100 आ सकती है बड़े इंजन के साथ

अगर कंपनी Yamaha RX100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. Yamaha के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है. एक नया साउंड भी इस गाड़ी में देखने मिल सकता है।

यह भी पढ़िए – रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने आ रही है ब्रिटिश जमाने की BSA Gold Star, दमदार इंजन और लुक से मार्केट में रखेंगी दबदबा कायम

Yamaha RX100 के फीचर्स

उम्मीद है की कंपनी इसके फीचर्स में भी बड़े बदलाव् कर सकती है इसमें डिजिटल मीटर और इसके अलावा बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप शामिल है और साथ में डीआरएल भी दिया जा सकता है।

ददु की ज़माने की Yamaha RX100 आ रही है नए किलर अवतार में, एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगा भूचाल, साउंड फिर बनायेंगा दीवाना

Yamaha RX100 की कब तक होंगी एंट्री

कंपनी की और से अभी कुछ पुष्टि नहीं हुई है कि Yamaha RX100 की कबतक मार्केट में एंट्री होंगी। प्राप्त जानकारी अनुसार 2025 तक इस गाड़ी की एंट्री हो सकती है। इसकी कीमत 150000 रूपये तक हो सकती हैं। इस गाड़ी का मुकाबला TVS राइडर, KTM से हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed