इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे

इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे। OTT अब दर्शकों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां दर्शक जब चाहें, जहां चाहें और जो भी चाहें देख सकते हैं। OTT का बाजार अब इतना बढ़ गया है कि बड़े से बड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारा भी अब OTT प्रोजेक्ट्स करने पर मजबूर हो गया है। ऐसे में कई बड़ी फिल्में अब सीधा ओटीटी पर ही रिलीज होती हैं। इसके साथ कई पॉपुलर टीवी शोज को भी अब ओटीटी पर लाया जा रहा है। आजकल OTT प्लेटफॉर्म्स के बीच कॉन्पिटिशन काफी तगड़ा हो गया है और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए कई प्लेटफाॅर्म्स दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कुछ ऐसे वेब सीरीज लेकर आए जिन्होंने बोल्डनेस और इंटिमेट सींस से तापमान बढ़ा दिया।
मिर्जापुर

यह वेब सीरीज काफी चर्चित रही थी। मिर्जापुर का पहला पार्ट हो या दूसरा पार्ट, इन दोनों सीजन में बोल्डनेस और इंटिमेट सींस का तड़का देखने को मिला जिन्होंने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया था। इस वेब सीरीज के सभी सीजन को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। बहुत जल्द ही इसका अगला पार्ट भी आने वाला है।
यह भी पढ़िए – 34kmpl के दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में Maruti WagnoR करेंगी एंट्री, अब आमआदमी का कम खर्चे में होंगा लम्बा सफर तय
इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे
हैलो मिनी

हैलो मिनी एक ऐसी वेब सीरीज बन गई है जिसने अपने बोल्ड और इंटिमेट सींस की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं। एमएक्स प्लेयर की यह वेब सीरीज गलती से भी बच्चों के साथ ना देखें। IMDB ने भी इस सीरीज को शानदार रेटिंग दी है. IMDB ने इस सीरीज को 10 में से 8.2 रेटिंग दी हैं.
रसभरी

बॉलीवुड की काॅन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेसेज में से एक स्वरा भास्कर का अवतार रसभरी वेब सीरीज में एकदम अलग नजर आया। इस सीरीज में टीचर बनीं स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसी अदाएं दिखाईं और सींस किए जिन्हें देखने के बाद दर्शकों का पसीना छूट गया। आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे
मस्तराम

MX Player पर मौजूद मस्तराम एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे अपने परिवार के साथ देखने की गलती कभी मत कीजिएगा। बोल्ड सीन की वजह से इस वेब सीरीज का काफी नाम हुआ था। भारत में इस वेब सीरीज को जमकर व्यूअरशिप मिली थी।