7 सीटर गाड़ियों को मार्केट से गायब करने आ रही है नए लुक में Maruti EECO, सुपर माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में एंट्री

0
maruti eeco news

7 सीटर गाड़ियों को मार्केट से गायब करने आ रही है नए लुक में Maruti EECO, सुपर माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में एंट्री। भारतीय बाजार में के एमपीवी सेगमेंट में नई Maruti Eeco 2023 को काफी पसंद किया जा रहा है। मारुती की ईको कम बजट में देश के मार्केट में काफी पॉपुलर है। ये एक 7 सीटर कार है। इस एमपीवी की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.51 लाख रुपये टॉप वेरिएंट तक जाती है।

यह भी पढ़िए – इस बोल्ड Webseries को देखे हेडफ़ोन लगाकर घर में अकेले, बोल्ड सीन देख आपको भी छूट जायेंगा पसीना

Maruti EECO की हो रही है रिकॉर्डतोड़ बिक्री

मारुती ईको बहुत से लोगों की पसंदीदा गाड़ी है। इसका उपयोग लोग बहुत से कामों के लिए करते है। अब कंपनी की इस एमपीवी ने इस साल यानी 2023 की शुरुआत में ही सेल के मामले में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। वही कंपनी भी Maruti EECO को नए बदलाव के साथ पेश करने की योजना बना रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की इस कार में आपको कई आधुनिक और नए फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – किसान भाई बुवाई से पहले देख ले क्या है एक बोरी Dap Urea का नया भाव, देखिये रेट लिस्ट

Maruti EECO के नए दमदार फीचर्स

सुपर माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में एंट्री। Maruti EECO दमदार फीचर्स के साथ आती है कंपनी ने इस एमपीवी में डिजिटलाइज्ड स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायलर, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट,रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर,रियर पार्किंग सेंसर , स्पीड अलर्ट, जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही साथ कंपनी इसमें और भी बदलाव कर सकती है।

Maruti EECO का दमदार इंजन

इंजन के मामले में तो Maruti EECO काफी पॉपुलर गाड़ी है। यह अपने दमदार इंजन के लिए ही जानी जाती है। Maruti EECO का पॉवरफुल इंजन, कंपनी की Maruti EECO एमपीवी में आपको 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस Engine की क्षमता 81 पीएस की अधिकतम पावर और 104.4 एनएम का peak torque जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 speed manual transmission उपलब्ध कराती है। Maruti EECO एमपीवी में आपको माइलेज भी ज्यादा मिल जाता है।

Maruti EECO का माइलेज

7 सीटर गाड़ियों को मार्केट से गायब करने आ रही है नए लुक में Maruti EECO. Maruti EECO के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 19.71 Kmpl तो CNG पर आपको इसमें 26.78 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। ARAI ने इसके माइलेज को certified किया है। Maruti Eeco एमपीवी बड़े परिवारों के लिए एकदम उपयुक्त और कम बजट में दमदार कार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *