गली मोहल्ले से लेकर महानगरों में राज करने नए किलर अवतार में आ रही है Yamaha RX100, एक बार फिर गलियों में गुजेंगा RX100 का साउंड

0
yamaha rx100

गली मोहल्ले से लेकर महानगरों में राज करने नए किलर अवतार में आ रही है Yamaha RX100, एक बार फिर गलियों में गुजेंगा RX100 का साउंड। भारतीय दोपहिया बाजार में Yamaha RX100 एक ऐसा नाम है, जिसे शायद हर शख्स ने कभी न कभी सुना जरूर होगा. ज्यादातर लोग Yamaha RX100 को जानते होंगे लेकिन बहुत से लोगों ने अब इस बाइक को बहुत दिनों ने देखा नहीं होगा क्योंकि यह बंद हो चुकी है. भारत में यामाह की इससे ज्यादा लोकप्रिय बाइक शायद ही कोई हो. एक समय था, जब यह बाइक लोगों के दिलों पर राज करती थी.

यह भी पढ़िए – Royal Enfield को ध्वस्त करने Bajaj ने पेश की अपनी रॉयल बाइक, कीमत भी है Royal Enfield से कम

Yamaha RX100 का दमदार इंजन

जैसा की आपको बता दे की नई Yamaha RX100 के इंजन में बदलाव किया जायेगा। इसमें आपको नया दमदार इंजन देखने मिलेंगा। इसमें आपको 125 CC के आसपास इंजन देखने मिल सकता है। जिससे इस गाड़ी में दमदार पावर जनरेट करेंगा। नया इंजन मिलने से यह एक बार फिर युवाओ के दिलो पर राज करेंगी।

यह भी पढ़िए – मार्केट में Realme पेश कर रहा है Iphone लुक वाला धाकड़ smartphone, अब कम कीमत में Iphone के मजे

देखने मिलेंगे कई बड़े अपडेट

इस बाइक में टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोमेड फेंडर, अपवेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लासिक-दिखने वाला टेललैंप और एक आधुनिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगी।

Yamaha RX100 की मार्केट में एंट्री

यामाहा कंपनी अपनी इस आईकॉनिक गाड़ी को बढ़ती डिमांड के चलते जल्द ही पेश करेगी जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक को 2023 के अंत या 2024 के शुरुआत में मार्केट में उतार सकती हैं। जहां इसकी कीमत की बात करें तो माध्यम बजट और बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी इसे 1 लाख की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *