Royal Enfield को ध्वस्त करने Bajaj ने पेश की अपनी रॉयल बाइक, कीमत भी है Royal Enfield से कम

0
bajaj avenger 220 street

Royal Enfield को ध्वस्त करने Bajaj ने पेश की अपनी रॉयल बाइक, कीमत भी है Royal Enfield से कम। बजाज नेअपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक एवेंजर 220 स्ट्रीट को एक बार फिर लॉन्च कर दिया है। येएवेंजर 220 और एवेंजर 160 पर बेस्ड है। कंपनी ने 2020 मेंइस मॉडल को बंद कर दिया था। इससे पहले बजाज ने पल्सर 220F को फिर से लॉन्च किया था। बजाज एवेंजर अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। ये जिस प्राइस टैग के साथ आती है उसके चलते ही लोगों को ये काफी पसंद आती है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में Realme पेश कर रहा है Iphone लुक वाला धाकड़ smartphone, अब कम कीमत में Iphone के मजे

Bajaj Avenger 220 Street का दमदार इंजन

आपको बता दे की Bajaj Avenger 220 Street मोटरसाइकिल में इंजन अपडेट किया गया है। इसमें अब आपको अपडेटेड 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन देखने मिलेंगा, जो अप्रैल 2023 से लागू BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म और ई20 फ्यूल को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़िए – Thar के ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही है Jimny, अब Thar तो गियो, हो रही है ताबड़तोड़ बुकिंग

Bajaj Avenger 220 Street का लुक

डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है।

Bajaj Avenger 220 Street की कीमत

 इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield से होने वाला है। इसकी कीमत भी Royal Enfield से कम ही है। अब इस बाइक से सब के मजे पुरे होंगे। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम). रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *