मार्केट में Realme पेश कर रहा है Iphone लुक वाला धाकड़ smartphone, अब कम कीमत में Iphone के मजे

0
new 5g

मार्केट में Realme पेश कर रहा है Iphone लुक वाला धाकड़ smartphone, अब कम कीमत में Iphone के मजे। भारतीय बाजार में Realme जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 18 मई को भारत में Narzo सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ब्रांड ने Realme Narzo N53 को आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है. यह स्मार्टफोन आपको एक अलग ही रूप में देखने मिलेंगा।

यह भी पढ़िए – Thar के ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही है Jimny, अब Thar तो गियो, हो रही है ताबड़तोड़ बुकिंग

Realme Narzo N53 में मिलेंगे दमदार फीचर्स

फोन की मोटाई 7.49mm होगी। यह बेहद ही स्लिम होगा। यह Narzo की N सीरीज का दूसरा फोन होगा जिसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल महीने में Realme Narzo N55 को लॉन्च किया था। Realme Narzo N53 को दो कलर्स में पेश किया जा सकता है जिसमें फैदर ब्लैक और फैदर गोल्ड कलर शामिल है। अभी तक जो भी प्रमोशनल इमेजेज या टीजर सामने आए है उसमें फोन ब्लैक और गोल्डन वेरिएंट में दिखाया गया है।

यह भी पढ़िए – Salman Khan की भाभी है खूबसूरती की बला, दिलकश अदाओ से देती है नेशनल क्रश रश्मिका मंदना को मात

Realme Narzo N53 का लुक

कंपनी की तरफ से जारी की गई इमेज के अनुसार, Narzo N53 एक गोल्ड फिनिश में आएगा. रियर पैनल पर तीन कटआउट मिल सकते हैं, लेकिन इसमें केवल दो कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद हैं. तीसरा कटआउट एलईडी फ्लैश के लिए है, जो एक्स्ट्रा कैमरा जैसा लगता है. इमेज में दाईं ओर एक पावर बटन भी है. फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन पर ही मिल सकता है. 

Realme Narzo N53 की कीमत

आपको बता दे की इस स्मार्टफोन की कीमत कम ही होंगी। इस स्मार्टफोन के लांच होने से Oppo ,MI और Vivo के लिए दिक्कत पैदा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *