Hero Splender की वॉट लगाने Honda Livo ने मार्केट में मारी फाडू एंट्री, नए दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0
honda livo 2023

Hero Splender की वॉट लगाने Honda Livo ने मार्केट में मारी फाडू एंट्री, नए दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स। भारतीय बाजार में Honda लगातार मार्केट में नई नई गाड़िया पेश कर रही है। हाल ही में Honda ने अपनी नई Honda Livo को मार्केट में पेश किया है। इस बाइक को नए अपडेट इंजन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक को दो वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़िए – Creta को दिन में तारे दिखा देगी Honda की दमदार कार, कंटाप लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ करेगी लाखो दिलो पर राज

नई Honda Livo का दमदार इंजन

नई Honda Livo के इंजन में ज्यादा कुछ आपको बदलाव देखने मिलने वाला नहीं है। इस बाइक को 109.5cc एयर कूल्ड इंजन फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्ट मोटर से लैस किया गया है. इसका इंजन 8.5 hp की पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Splender की वॉट लगाने Honda Livo ने मार्केट में मारी फाडू एंट्री, नए दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई Honda Livo में मिलने वाले फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है. हालांकि, मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी हद तक पुराने जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर दिए हैं.

यह भी पढ़िए – Maruti Fronx का राज खत्म करने नए अवतार में Hyundai Venue ने मारी एंट्री, तगड़े इंजन के साथ कीमत भी कम

नई Honda Livo की कीमत

इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 78,500 रुपये से शुरू होती है। ऐथलेटिक ब्लू मैटेलिक, मैट क्रस्ट मैटेलिक और ब्लैक कलर ऑप्शन में आई नई होंडा लीवो के ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है।

Hero Splender की वॉट लगाने Honda Livo ने मार्केट में मारी फाडू एंट्री, नए दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई Honda Livo की मिलेंगी 10 साल की वारंटी

नई Honda Livo 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ आता है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर और हीरो पैशन एक्सटेक जैसी बाइक्स से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *