Hyundai Exter को अपने जाल में फँसा लेंगी नई Tata Punch, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी हुड़दंग

0
tata punch ev

Hyundai Exter को अपने जाल में फँसा लेंगी नई Tata Punch, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी हुड़दंग। Tata का इन दिनों ऑटोसेक्टर में जलवा बरकरार है। Tata ही मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़िया भी पेश कर रहा है। आज हम आपको Tata की शानदार कार Tata Punch EV के बारे में बताने वाले है। इस कार में आपको दमदार रेंज मिलने वाली है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में बवंडर मचाने आ रही है नए किलर लुक में Honda CD100, दमदार इंजन के साथ Hero Splendor का करेंगी डब्बा डोल

Tata Punch EV की बैटरी

Punch EV टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो मूलत: कंपनी के ICE (पेट्रोल-डीजल) वाहनों का ही इलेक्ट्रिफाइड वर्जन है. यह SUV एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव में एक मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगा. जो कि टिगोर, टियागो और नेक्सॉन ईवी के जैसा ही होगा. टाटा मोटर्स पंच ईवी को दो अलग-अलग बैटरी साइल और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. सिंगल चार्ज पर कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार से 250 से 300 किलोमीटर रेंज मिल सकती है।

Hyundai Exter को अपने जाल में फँसा लेंगी Tata Punch, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी हुड़दंग

Tata Punch EV में मिलने वाले शानदार फीचर्स

Tata Punch EV में आपको बहुत से नए अपडेटेड फीचर्स देखने मिलने वाले है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा , नई 10.25-इंच टचस्क्रीन , पार्किंग ब्रेक , फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील , वायरलेस चार्जर, जैसे कई शानदार फीचर्स देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए – इरफान पठान की बेगम की खूबसूरती की आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस है फैल, नकाब हटाकर कराया खूबसूरती का दीदार

Tata Punch EV की जल्द होंगी एंट्री

Tata Punch EV आपको बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में नजर आने वाली है। उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस कार को इस साल त्यौहारी सीजन में पेश कर सकती है। बात करे इस कार की कीमत की तो इस कार की कीमत 12 लाख के आस पास हो सकती है। बहुत जल्द ही आपको इस कार की कीमत की भी खबर मिल जायेंगी। फिलहाल टाटा मोटर्स के पास नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स, टियागो ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *