खाद के नए दाम किसान हो गए खुश, खाद के दाम में आ गयी भारी गिरावट, देखिये DAP यूरिया के नए भाव

0
dap urea rate

खाद के नए दाम किसान हो गए खुश, खाद के दाम में आ गयी भारी गिरावट, देखिये DAP यूरिया के नए भाव। गेहूं की बुवाई करने के लिए सभी कृषकों को सबसे अधिक आवश्यकता डीएपी यूरिया खाद की पढ़ती है। लेकिन बहुत बार यह देखा गया है कि विक्रेताओं द्वारा डीएपी यूरिया की अधिक मांग बढ़ने से बाजारों में डीएपी यूरिया की कमी दिखाई दे रही है जिससे किसानों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। कई जगहों पर खाद की कालाबाजारी की जाती है।

किसानो को सब्सिडी पर मिलेंगे खाद के दाम कम

अगर आप भी डीएपी यूरिया खाद के लिए परेशान नहीं होना चाहते हैं और सस्ते से सस्ते दामों में डीएपी यूरिया खाद की बोरी को खरीदना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम डीएपी यूरिया को सस्ते से सस्ते दामों में कैसे खरीदें इसकी संपूर्ण जानकारी लेकर आए हुए हैं। इसी के साथ साथ ही डीएपी यूरिया की अधिक मांग बढ़ने के कारण डीएपी यूरिया बोरी के न्यू रेट निर्धारित कर दिए गए हैं. अगर किसान सरकारी दुकान से खाद खरीदता है तो किसानों को बहुत कम दाम में खाद मिल सकता है और अगर बहार से खरीदता है तो उसे ज्यादा पैसे चुकाना पड़ेगा।

खाद के नए दाम किसान हो गए खुश, खाद के दाम में आ गयी भारी गिरावट, देखिये DAP यूरिया के नए भाव

यह भी पढ़िए – नई जोड़ी सिद्धार्थ और कियारा को मुकेश अंबानी ने दिया यह खास तोहफा, बहुत ही खास है यह गिफ्ट

खाद के नए भाव

इफको ने वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया है | यह मूल्य उर्वरक के पैकेट पर लिखा रहता है, किसान इन दामों पर ही इस वर्ष अलग-अलग खाद खरीद पाएँगे। यह रेट सब्सिडी के साथ है।

यूरिया – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)

डीएपी – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

एनपीके – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

एमओपी – 1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

यह भी पढ़िए – सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा अब गैस सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 500 रूपये में, इन लोगो को मिलेगा फायदा

बिना सब्सिडी के खाद के भाव

यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed