लड़कियों के दिलों पर कब्ज़ा करने आ गया ONEPLUS का नया शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगी DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी

0
OnePlus Nord N30

लड़कियों के दिलों पर कब्ज़ा करने आ गया ONEPLUS का नया शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगी DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी। ONEPLUS ने USA में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Nord N30 5G है। यह कंपनी के मिड-रेंज डिवाइसेस में से एक है। स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड एन20 5जी का सक्सेसर है। साथ ही यह OnePlus Nord CE 3 Lite का रिब्रांड वर्ज़न, जो हाल ही में एशिया और यूरोप के मार्केट में लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़िए – बजरंगी भाईजान की मुन्नी हो गई है बड़ी, लगती है हुस्न की परी, खूबसूरती से बड़ी बड़ी हसीनाओं को देती है टक्कर

OnePlus Nord N30 5G प्रोसेसर

इस नए स्मार्टफोन में आपको शानदार प्रोसेसर देखने मिलता है। OnePlus Nord N30 5G के साथ 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ sRGB, डिस्प्ले P3 और डार्क मोड मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलता है।

यह भी पढ़िए – Dairy Farm2023 :सरकार डेयरी फार्म के लिए दे रही है बिना ब्याज के लोन, सिर्फ 15 दिन में आपके खाते में आयेगा सीधा पैसा

OnePlus Nord N30 5G कैमरा

OnePlus शानदार कैमरा क़्वालिटी के लिए जाना जाता है। OnePlus Nord N30 5G तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सेल का Samsung S5KHM6SX03 सेंसर है। जबकि अन्य दोनों 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर दिया गया है। तो वहीँ फ्रंट में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord N30 5G की बैटरी

OnePlus Nord N30 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, GPS, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *