MP Mausam : मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, स्कूल में 10 जनवरी तक की छुट्टी घोषित, इन जगह होंगी बारिश

MP Mausam : मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा. दिनभर सर्द हवाओं लोगों को घरों में कैद रखा. राजधानी का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया. शीत लहर को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई.
बता दें कि राजधानी भोपाल में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. जबकि इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक कक्षाओं की छुट्टी रहेगी.
शहरों में रहा सीवियर कोल्ड डे
हाड़ कंपाने पाने वाली सर्दी के साथ चार शहरों में सीवियर कोल्ड डे तो भोपाल सहित 12 शहरों में कोल्ड डे रहा. बैतूल, जबलपुर, मंडला, धार में सीवियर कोल्ड डे रहा. भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, उमरिया, सिवनी शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने कई जगहों पर मावठा गिरने की संभावना भी जताई है. गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, चंबल संभागों के साथ 16 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़िए – Sonu Bhide : तारक मेहता की सोनू अब दिखने लगी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख बबिता जी को लगा जोरदार झटका
प्रदेश के अलग-अलग शहरों का न्यूनतम तापमान
ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. राजगढ़ 06 डिग्री, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर में 6.5 डिग्री, भोपाल 7.4 डिग्री, दतिया 7.4 डिग्री, धार 7.7 डिग्री,गुना 5.7 डिग्री, इंदौर 7.3 डिग्री, पचमढ़ी 8 डिग्री, 7.4 डिग्री, दमोह 9 डिग्री, जबलपुर 9.9 डिग्री, खजुराहो 8 डिग्री, नौगांव 7.5 डिग्री, सागर 7 डिग्री, उमरिया 8.3 डिग्री, सिवनी 9 डिग्री, सतना 10 डिग्री, नरसिंहपुर 8.4 डिग्री, रीवा 9.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
यह भी पढ़िए – Tata Nano EV : अब TATA ला रही है बाइक के कीमत में यह इलेक्ट्रिक कार, नए भौकाल रूप में नजर आयेंगी Tata Nano
बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा. पश्चिमी हवाएं ईरान, इराक से चलेगी, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी. जिसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाएंगे.