मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ गई है रेसिंग बाइक Ducati Monster SP, युवाओं के दिल पर करेंगी राज

मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ गई है रेसिंग बाइक Ducati Monster SP, युवाओं के दिल पर करेंगी राज। Ducati India ने अपनी बहुप्रतिक्षित स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि डुकाटी ने अपनी नई बाइक मॉन्सटर एसपी (Monster SP 2023) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी प्रदान कराया है.
यह भी पढ़िए – नए स्वरूप में मार्केट में दस्तक देने आ रही है Maruti Alto 800, सुपर लुक से मार्केट में मचायेंगी धमाल
Ducati Monster SP का दमदार इंजन
इस बाइक में 937cc का इंजन दिया गया है. यह 9,250 आरपीएम पर 111 एचपी और 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी सपोर्ट करता है. डुकाटी ने मॉन्स्टर एसपी को फुली एडजस्टेबल 43 मिमी ओहलिन्स अपसाइड-डाउन फोर्क्स दिए गए हैं और पीछे ओहलिन्स शॉक एबजॉर्बर हैं.
Ducati Monster SP के फीचर्स
राइडर की बेहतर सेफ्टी के लिए इसके अगले और पिछले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स के साथ-साथ इसमें स्पोर्ट, रोड और वेट राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है.
Ducati Monster SP की कीमत
भारतीय बाजार में Ducati Monster SP की कीमत 15. 95 लाख रुपये है. वहीं इसका स्टैंडर्ड मॉडल 12.95 लाख में आता है. बता दें 15 लाख के बजट में आप टाटा हैरियर को खरीद सकते हैं. यानी इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसके बदले बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीद सकते हैं. गाड़ियों के ये दाम एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं.