मार्केट में भौकाल मचा देंगी Bajaj की ये धासु बाइक, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज से देंगी Hero Splendor को टक्कर

0

मार्केट में भौकाल मचा देंगी Bajaj की ये धासु बाइक, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज से देंगी Hero Splendor को टक्कर। देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने घरेलू बाजार में CT 110X को लॉन्च कर दिया है। यह CT 110 मॉडल का ही नया वेरिएंट है। कंपनी ने इस बाइक को बदलाव करके बाजार में उतार दिया है Bajaj CT 110X बाइक में अपडेटेड फीचर्स और दमदार माइलेज देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़िए – नव जवान लड़को की सबसे पसंदीदा बाइक TVS Raider 125 मार्केट में मचा रही तबाही, धमाकेदार इंजन और शानदार लुक के साथ देखे कीमत

Bajaj CT 110X New Look

लुक और डिजाइन की बात की जाये तो Bajaj CT 110X में नया स्टाइल और स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इसमें ग्रिल के साथ सर्कुलर हेडलैंप दिए गए है। यह चारो तरफ से मैटे फिनिश काउल से घिरा हुआ दिखता है। वहीं Bajaj CT 110X में नए डिजाइन का फ्यूल टैंक भी दे दिया गया है, जो कि थाई पैड के साथ आता है।

यह भी पढ़िए – Amarnath Yatra पर जाने वाले यात्र‍ियों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रियों की ऑनलाइन टिकट होंगी बुक, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग

Bajaj CT 110X Advance Featuers

आइये अब हम बात करे इसके शानदार फीचर्स की तो Bajaj CT110X में 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसके साथ ही बाइक में फ्रंट में 125 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में 100 मिमी का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

Bajaj CT 110X Strong Ingen

बजाज की इस बाइक में  115 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में बवंडर मचाने आ रही Hyundai Sonata अपने अवतार में, दमदार फीचर्स और लक्ज़री लुक के साथ देखे कीमत

Bajaj CT 110X Price

कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 110X 58,494 रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ देखने को मिलेगी। यह बाइक स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 1,612 रुपये महंगा हो सकता है। Bajaj CT 110X 4 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डेन और रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *