मार्केट पर राज करने Swaraj ने पेश किये अपने नए दमदार ट्रैक्टर, सुपर पावर के आगे Mahindra के छूटेंगे पसीने

0
swaraj new tractor

मार्केट पर राज करने Swaraj ने पेश किये अपने नए दमदार ट्रैक्टर, सुपर पावर के आगे Mahindra के छूटेंगे पसीने। ट्रैक्टर निर्माता कंपनी स्वराज ट्रैक्टर ने बीते शुक्रवार को मार्केट में अपने दो नए ट्रैक्टर के मॉडल की रेंज लॉन्च किया हैं. पहले ट्रैक्टर के मॉडल का नाम Swaraj Target 630 और दूसरे ट्रैक्टर मॉडल का नाम Swaraj Target 625 है. कंपनी की तरफ से निकाले गए इन दोनों ट्रैक्टर के मॉडल कंपैक्ट लाइटवेट कैटेगरी में आ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वराज ट्रैक्टर्स महिंद्रा ग्रुप का ही हिस्सा है.

यह भी पढ़िए – Desi Jugaad : इस सख्स ने घर में ही बना ली जिम, तकिया से ही करने लगा कसरत, देखे वीडियो

मार्केट पर राज करने Swaraj ने पेश किये अपने नए दमदार ट्रैक्टर, सुपर पावर के आगे Mahindra के छूटेंगे पसीने

इन नए मॉडल की कीमत

इन ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की कंपनी ने शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपए रखी है. आपको बता दें कि यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. उपभोक्ता को यह ट्रैक्टर महाराष्ट्र और कर्नाटका के डीलर नेटवर्क के तहत उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी अपना दूसरा मॉडल टार्गेट 625 को जल्द ही लॉन्च करेंगी.

यह भी पढ़िए – इस सख्स ने King Cobra से ले लिया पंगा, अपने हाथ से पकड़ ली king Cobra की गर्दन, फिर जो हुआ आप भी देख रह जाओगे दंग, देखे वीडियो

स्वराज के इस ट्रैक्टर की पावर

वैसे तो स्वराज के ट्रैक्टर दमदार पावर के लिए जाने जाते है। इस ट्रैक्टर में भी कंपनी ने दमदार पावर दिया गया है। स्वराज ट्रैक्टर्स द्वारा लांच किए गए इन दोनों नए टार्गेट रेंज मॉडल में कंपनी की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी गई हैं जिसमें प्रमुख तौर पर कंबाइन पावर और एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर को शामिल किया गया है. इसके अलावा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से स्प्रे और सहित अन्य काम कर सकता है. यह दोनों ट्रैक्टर 20 से 30 हॉर्स पावर कैटेगरी के अंदर आते हैं. यह मार्केट पर अच्छी पावर के चलते राज कर सकते है।

कंपनी के सीईओ ने दी बड़ी जानकारी

जैसा की स्वराज कंपनी के सीईओ हरीश चव्हाण का मानना है, कि स्वराज कंपनी अपने प्लेटफार्म से कई सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ट्रैक्टर का निर्माण करती है. जिसका इस्तेमाल करके देश का किसान बड़ी मात्रा में अपने फसल का उत्पादन कर सके.

मार्केट पर राज करने Swaraj ने पेश किये अपने नए दमदार ट्रैक्टर, सुपर पावर के आगे Mahindra के छूटेंगे पसीने

पिछले महीने कंपनी ने की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

आज के समय में किसान सभी कार्य मशीनरी से करते है। जिससे कृषि उपकरण में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है। कृषि उपकरण सेक्टर में ग्रुप के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो कंपनी ने मई महीने में 34126 यूनिट टैक्टर का बिक्री किया है. हालांकि यह बिक्री 4% गिरावट के साथ रिपोर्ट किया गया है पिछले साल मई महीने के दौरान कंपनी ने कुल 35722 यूनिट का बिक्री किया था. मई महीने के दौरान डोमेस्टिक मार्केट में कुल 33113 यूनिट ट्रैक्टर सेल हुए थे. मई महीने के दौरान कंपनी ने कुल 1013 यूनिट ट्रैक्टर को बाहर निर्यात किया है. आने वाले समय में और भी ज्यादा बिक्री होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed