Maruti Baleno के लिए रास्ते का काटा बनने आ रही है Tata Altroz CNG, दमदार माइलेज और डबल सिलिंडर से करेंगी डबल धमाका

0
Tata Altroz CNG

Maruti Baleno के लिए रास्ते का काटा बनने आ रही है Tata Altroz CNG, दमदार माइलेज और डबल सिलिंडर से करेंगी डबल धमाका। टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक अब 21 हजार रुपये में ऑल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग करा सकते हैं। इस कार की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी। टाटा की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और अब कंपनी ने बेहतर बूट स्पेस, फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस वाली ऑल्ट्रोज सीएनजी पेश कर दी है।

यह भी पढ़िए – गेहूँ के भाव में आया भारी उछाल, 3000 प्रति क्विंटल पहुंचा गेहूँ का भाव, देखिये आज का मंडी भाव

Maruti Baleno के लिए रास्ते का काटा बनने आ रही है Tata Altroz CNG, दमदार माइलेज और डबल सिलिंडर से करेंगी डबल धमाका

Tata Altroz CNG का दमदार इंजन और फीचर्स

टाटा की इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन देखने मिलेंगा। इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा जो 77 bhp और 97nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा कार में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, 16 इंच का अलॉय व्हील, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और पिछली सीट पर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Tata Altroz CNG में देखने मिलेंगा डबल सिलिंडर

एक अलग ही रूप में आपको यह कार नजर आयेंगी। TATA की ये नयी हैचबैक कार ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गयी है. जिसकी वाटर कैपेसिटी 60 लीटर यानि एक सिलिंडर की 30 लीटर है. इन सिलिंडर्स को लगेज एरिया के नीचे सेट किया गया है, जिसकी वजह से एक अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है.

Maruti Baleno के लिए रास्ते का काटा बनने आ रही है Tata Altroz CNG, दमदार माइलेज और डबल सिलिंडर से करेंगी डबल धमाका

Tata Altroz CNG का दमदार माइलेज

टाटा की इस खतरनाक गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है पर ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल से तकरीबन 80 हजार से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. जहां तक माइलेज का सवाल है कि संभव है कि ये मौजूदा Tiago CNG के ही तर्ज पर तकरीबन 26.49 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे. बाजार में आने के बाद ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed