Maruti Brezza के लिए काल बनने आ रही है KIA Sonet CNG, दमदार माइलेज से करेंगी मार्केट पर कब्ज़ा

0
KIA Sonet CNG

Maruti Brezza के लिए काल बनने आ रही है KIA Sonet CNG, दमदार माइलेज से करेंगी मार्केट पर कब्ज़ा। अब सीएनजी से चलने वाली एसयूवी भी मार्केट में आने लगे हैं। अब कार की कंपनीज हैचबैक और सेडान के साथ ही एसयूवी के भी सीएनजी वर्जन को बेधड़क लॉन्च करने लगी हैं। इसी कड़ी में अब किआ मोटर्स भी अपनी चार मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को सीएनजी अवतार में बाजारों में उतारने की तैयारी में है। भारत में किआ सॉनेट सीएनजी की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़िए – Bullet को मार्केट से खदेड़ने आ गई है Honda CB350, दमदार इंजन से मार्केट में मचाया बवंडर

KIA Sonet CNG का दमदार माइलेज

आज मार्केट में बहुत सी CNG गाड़िया देखने मिल जाती है। KIA Sonet सीएनजी किट के साथ ही 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। सॉनेट सीएनजी को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KIA Sonet CNG की माइलेज 25 से 30 km/kg तक की हो सकती है।

यह भी पढ़िए – Maruti Jimny को दिन में तारे दिखा देंगी नई Mahindra Thar, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेंगी एंट्री

KIA Sonet CNG में मिलने वाले फीचर्स

KIA Sonet CNG के फीचर्स की बात करे तो कम्पनी इसके फीचर्स में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है। इस कार में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की तरह ही हो सकती है। KIA Sonet CNG बहुत जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली है। इस कार का मुकाबला Maruti Brezza CNG से होने वाला है।

KIA Sonet CNG की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसे करीब 8.50 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *