Maruti Jimny को दिन में तारे दिखा देंगी नई Mahindra Thar, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेंगी एंट्री

0
mahindra thar 5 door

Maruti Jimny को दिन में तारे दिखा देंगी नई Mahindra Thar, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेंगी एंट्री। महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए अगस्त में 5 door Mahindra Thar को मार्केट में पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया जाएगा. इसमें आपको बड़ा अपडेट देखने मिलने वाला है। मौजूदा महिंद्रा थार की मार्केट में अच्छी खासी सेलिंग हो रही है। भारत में Mahindra Thar 5-Door की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़िए – DSLR की नानी याद दिलाने आ रहा है VIVO का शानदार स्मार्टफोन, बस कुछ मिनटों में ही हो जायेंगा चार्ज

Mahindra Thar 5 Door के फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door में कई नए फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है. नई महिंद्रा थार में सनरूफ अब कन्फर्म हो गया है हालांकि, संभव है कि इसमें सॉफ्ट-टॉप वैरिएंट न दिया जाए. महिंद्रा थार 5-डोर को फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन में अधिक स्टोरेज स्पेस, दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों सहित कई बैठने के विकल्प और इंटीरियर को प्रीमियम ट्च दिया जा सकता है. बहुत जल्द ही मार्केट में यह कार शानदार फीचर्स के साथ देखने मिलने वाली है।

यह भी पढ़िए – Bakrid : इस खास बकरे की कीमत है 7 लाख से अधिक, मालिक नहीं है इस कीमत में बेचने को तैयार, देखिये क्या है ऐसा खास

Mahindra Thar 5 Door में मिलने वाला इंजन

Mahindra Thar 5 Door का आकार में देखने मिलेंगा परिवर्तन। यह 3985 एमएम लंबी, 1820 एमएम चौड़ी और 1844 एमएम ऊंची होगी। साइज में यह मारुति जिम्नी से काफी बड़ी होगी और व्हीलबेस भी कम से कम 300 एमएम ज्यादा होगा। इसमें दमदार शक्तिशाली इंजन दिया जायेंगा। इसमें थार 3 डोर वर्जन की तरह ही 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा।

Mahindra Thar 5 Door का मुकाबला

इस गाड़ी का मुकाबला मारुती जिम्नी से होने वाल है। जिसे हाल ही में 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. हालांकि जिम्नी केवल एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही आती है, वहीं थार में ग्राहकों को मल्टीपल इंजन ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा थार का इंजन ज्यादा बड़ा और पावरफुल भी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा थार 5-डोर को किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *