Maruti की यह दमदार माइलेज वाली कार जीत रही है सबका दिल, पॉवरफुल इंजन से Creta की लगा रही वाट

0
maruti baleno

Maruti की यह दमदार माइलेज वाली कार जीत रही है सबका दिल, पॉवरफुल इंजन से Creta की लगा रही वाट। भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की ठीक-ठाक डिमांड बनी हुई है। इन कारों को बेहतरीन माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी पसंद किया जाता है। जब हैचबैक कार एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, तब इन्हें प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है। आपको बतादे Maruti suzuki company की नई Baleno प्रीमियम हैचबैक कार को बहुत पसंद किया गया है। Maruti suzuki Baleno कार सबकी पसंदीदा बन गई है।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में अपना रुतबा ज़माने आ रही है Bajaj Pulsar CNG, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचायेंगी

Maruti Suzuki Baleno की मार्केट में है तगड़ी डिमांड

आपकी जानकारी के लिए बतादे मार्च महीने में मारुति बलेनो की 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मारुति बलेनो से मुकाबला करने वाली Hyundai i20 की मार्च में 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। Honda Jazz भी इस सेगमेंट में थी, लेकिन इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है।

Maruti Suzuki Baleno में मिलते है शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Baleno कार में हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर जैसे अपडेट फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़िए – नाशपाती कीआसान तरीके से खेती करके किसान भाई हो सकते है,मालामालऔर ये औषधि का काम भी करता है।

Maruti Suzuki Baleno के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Baleno कार में 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

Maruti Suzuki Baleno का पॉवरफुल इंजन

इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki Baleno कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक इंजन दिया गया है। यह इंजन 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Baleno के इस इंजन को 5 -स्पीड के गियर बॉक्स और AMT यूनिट का सपोर्ट दिया गया है। maruti suzuki baleno पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन में भी पेश है। बलेनो की माइलेज 22.94 kmpl से लेकर 30.61 km/kg तक की है।

Maruti Suzuki Baleno की कीमत

कीमत की बात की जाये तो Maruti Suzuki Baleno को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में बेचा जाता है। वेरिएंट के आधार पर मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये – 9.69 लाख रुपये के बीच देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *