मेंहदी की खेती कर किसान भाई कर सकते है तगड़ी कमाई, आज मार्केट में है इसकी अच्छी डिमांड

0
mehndi ka kheti

मेंहदी की खेती कर किसान भाई कर सकते है तगड़ी कमाई, आज मार्केट में है इसकी अच्छी डिमांड। भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर किसान विभिन्न प्रकार की फसल का उत्पादन करता है। जिससे अब किसान की आय में ही बढोत्तरी देखने मिल रही है। आज हम आपको मेंहदी की खेती के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। मेंहदी बहुत ही फायदेमंद होती है। मेंहदी की डिमांड इन दिनों मार्केट में अच्छी खासी देखने मिल रही है।

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar को टक्कर दे रही है स्पोर्टी लुक वाली Yamaha R15, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते कई शानदार फीचर्स

मेंहदी फसल की मार्च में की जाती है बुवाई

आपको बता दे की मेंहदी के पौधे आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते है या फिर किसी नर्सरी से भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे। व्यवसायिक खेती के लिए पौध रोपण विधि ही सर्वोत्तम है. एक हेक्टर भूमि पर पौध रोपण के लिए करीब 6 किलो बीज द्वारा तैयार पौध पर्याप्त होती है. इसकी क्यारियां अच्छी तरह तैयार कर मार्च माह में बीज की बुवाई करें.

मेंहदी है बहुत ही उपयोगी

मेंहदी बहुत ही उपयोगी है। इसका औषधीय महत्व भी है। मेहंदी के पत्तों, छाल, फल और बीजों का उपयोग अनेक दवाईयों में होता है। ये कफ़ और पित्तनाशक होती है। इसके फलों से नींद, बुखार, दस्त और रक़्त प्रवाह से जुड़ी दवाईयाँ बनती हैं तो पत्तियों और फूलों से तैयार लेप का कुष्ठ रोग में इस्तेमाल होता है। सिरदर्द और पीलिया के मामले में भी मेहंदी की पत्तियों का रस इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़िए – नए अवतार में Tata Nexon Facelift ने मार्केट में मारी एंट्री, दमदार इंजन के साथ मिलते है आपको गजब के फीचर्स

इन प्रदेश में होती है मेंहदी की खेती

आपको बता दे की भारत में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में मेंहदी की खेती के लिये सही मिट्टी और जलवायु होती है, हालांकि अभी भारत के कुल मेंहदी उत्पादन का 90% अकेले राजस्थान में ही उगाया जा रहा है.

मेंहदी की खेती से कर सकते है अच्छी कमाई

मेंहदी की खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते हो। आप इसका सूखा पॉवडर बनाकर बेच सकते हो। आज पाली जिले की करीब 40,000 हैक्टर जमीन पर मेहंदी की व्यावसायिक खेती की जा रही है, जिससे किसानों, व्यापारियों और संबंधित उद्योगों को सालाना 40 करोड़ रुपये की कमाई होती है. राजस्थान के पाली जिले में मेंहदी के 50 से 60 कारखाने मौजूद है, जहां मेंहदी की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करके अलग-अलग रूप में देश और दुनिया में निर्यात किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *