नए अवतार में मार्केट में भूचाल लाने आ रही है युवाओं की पसंदीदा बाइक Bajaj Pulsar, दमदार फीचर्स के आगे KTM भी टेकेंगी घुटने

0
bajaj pulsar new

नए अवतार में मार्केट में भूचाल लाने आ रही है युवाओं की पसंदीदा बाइक Bajaj Pulsar, दमदार फीचर्स के आगे KTM भी टेकेंगी घुटने। Bajaj Pulsar आज युवाओं की पसंदीदा बाइक बन चुकी है। इस बाइक का लुक सभी को बहुत पसंद आता है। आज ऑटोसेक्टर में Bajaj Pulsar की अच्छी खासी डिमांड है। इस गाड़ी को कम्पनी ने 125cc से लेकर 250cc तक मार्केट में पेश किया है। इसमें कम्पनी ने स्पोर्टी लुक भी दिया है। देखिये क्या है Bajaj Pulsar ने फीचर्स

यह भी पढ़िए – Samsung की अकड़ निकालने आ रहा है Oneplus का नया चकाचक कैमरा क़्वालिटी वाला स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहोंगे क्या तो फ़ोन है

Bajaj Pulsar 250 में मिलते है शानदार फीचर्स

बजाज अपनी पल्सर को और थोड़ा अपडेट कर सकती है। इसमें और भी नए फीचर्स देखने मिल सकते है। Bajaj Pulsar 250 में हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल जैसा डिजाइन दिया गया है. नई पल्सर 250 में कई राइडिंग मोड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक जहां पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मिलेगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप दिया जाएगा. यह अपने नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में राज करेंगी।

यह भी पढ़िए – नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त

नई Bajaj Pulsar का दमदार इंजन

Bajaj Pulsar दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। नई पल्सर 250cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी. जो लगभग 26 PS की पॉवर और 22 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन के साथ एडवांस गियरबॉक्स भी मिल सकता है. साथ ही इसमें और थोड़े बदलव देखने मिल सकते है।

नए अवतार में मार्केट में भूचाल लाने आ रही है युवाओं की पसंदीदा बाइक Bajaj Pulsar, दमदार फीचर्स के आगे KTM भी टेकेंगी घुटने

नई Bajaj Pulsar का कड़ा मुकाबला

कीमत की बात की जाए तो नई Bajaj Pulsar 250 की कीमत लगभग 1.38 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास है, जबकि सेमी फेयर्ड पल्सर 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत है. भारत में पल्सर 220F की कीमत 1.32 लाख रुपये है. बता दें कि ये बाइक्स मुख्य रूप से KTM 200 Duke, Suzuki Gixxer 250 और Yamaha FZ25 से कड़ा मुकाबला होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *