नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त

0
Renault Duster 2023

नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त। Renault भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों के लिए अपनी लोकप्रिय एसयूवी Duster के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और एक बिलकुल नई 7-सीटर एसयूवी तैयार कर रही है। दोनों मॉडलों को सबसे पहले यूरोप में Dacia नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा। फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट है कि ऑल-न्यू डस्टर के सितंबर से नवंबर के बीच ग्लोबल डेब्यू करने की उम्मीद है। 2024 की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च की संभावना है। हालांकि, रेनो ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जल्द ही आपको यह नजर आ सकती है।

यह भी पढ़िए – Sarso Rate : सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, नए भाव जान किसान हो गए खुश

Renault Duster का नया इंजन

नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त। इसके इंजन की बात करे तो इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें एक 1.6L NA पेट्रोल इंजन को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक 1.2 kWh बैटरी पैक के साथ एक मल्टी-मोड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो 138bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. साथ ही अच्छा माइलेज देने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़िए – Music Bulb : यह सस्ता बल्ब कलर फुल रोशनी देने के साथ सुनायेंगा गाने भी, कीमत भी है बिल्कुल कम

Renault Duster के नए अपडेटेड फीचर्स

आजकल सभी गाड़ी में एक से बढ़कर एक नए फीचर्स देखने मिल रहे है बहुत जल्द ही आपको अपडेटेड फीचर्स के साथ Renault Duster नजर आने वाली है। इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ ही पावरफुल बंपर और बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेंगे। नई रेनॉ डस्टर में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ईएससी और अन्य जरूरी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एययरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देखने को मिल सकते हैं।

नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त

Renault Duster का मुकाबला

नए अवतार में वापस आ रही है Renault Duster, दमदार फीचर्स और इंजन से Maruti Grand Vitara को करेंगी परास्त। सेगमेंट में फिलहाल सबसे लोकप्रिय तीन एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara से हैं. नई रेनो डस्टर इन्हीं तीनों को टक्कर देगी. इन तीनों कारों में यूनीक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और इंजन मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *