नए किलर अवतार में Bajaj Pulsar N250 ने मार्केट में लाया तूफान, दमदार इंजन और फीचर्स के आगे R15 भी लगी फीकी

bajaj pulsar n250
नए किलर अवतार में Bajaj Pulsar N250 ने मार्केट में लाया तूफान, दमदार इंजन और फीचर्स के आगे R15 भी लगी फीकी। बजाज पल्सर की मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान है। बजाज ने अपनी इस स्पोर्टी लुक्स वाली बाइक को मार्केट में उतारने का कुछ अलग ही दाव है नई पल्सर कुछ खास अपडेट्स के साथ आएगी. इसकी ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी को भी बेहतर किया जाएगा. जिसका काफी लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।

Bajaj Pulsar N250 के लाजवाब फीचर्स
बजाज की इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक नए फीचर्स देखने मिल जायेंगे। कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है। यानी कि आप बेहिचक इस बाइक से लम्बा सफर तय कर सकते हैं। इसमें बजाज 249.7 सीसी का इंजन देती है।
यह भी पढ़िए – इन 4 बोल्ड Webseries को देखे घर के कमरे में अकेले, सीन्स देख आप भी हो जाओंगे तर बतर

Bajaj Pulsar N250 का दमदार इंजन
बजाज की सारी ही गाड़ियों में दमदार इंजन देखने मिलता है। Bajaj Pulsar N250 के इंजन की बात करे तो इसमें 8750 आरपीएम पर 24 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 21 एनएम का टॉर्क जनरेट पैदा करता है। इसमें 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिरटी वाला टैंक शामिल किया गया है। इस बाइक को कुल वजन 162 किलोग्राम का है और इसकी टॉप स्पीड़ 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है। माइलेज की बात करे तो इसमें पावर जनरेट करने के बाद भी यह आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का सूपर माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar N250 की कीमत
Bajaj Pulsar N250 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹1,50,432 है। इसके बाद टैक्सेस मिलाकर यह बाइक ऑन रोड कीमत ₹170695 की हो जाती है। राज्यों के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग भी हो सकती है। यह नव जवान लड़को के लिए शानदार बाइक है।