पूनम पांडे की मौत की खबर है फेक अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया वीडियो, मांगी माफ़ी

0
पूनम पांडे

पूनम पांडे की मौत की खबर है फेक अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया वीडियो, मांगी माफ़ी

आपको बता दे की पूनम पण्डे जिन्दा है, कल उनकी मौत की खबर पुरे देश में रॉकेट के जैसे फैल गयी थी एक्ट्रेस पूनम पण्डे ने शनिवार दोपहर को अपने इंस्टा अकॉउंट पर वीडियो शेयर कर मांगी माफ़ी

Poonam Pandey :- इस वीडियो में पूनम पांडे ने बताया , ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए।

मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़ें।’

video link :- https://www.instagram.com/reel/C24I_F6L4dg/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में कहा की हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर।

हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’

ये भी पड़े :- Mahindra Scorpio-N ने अभी भी मचा रखा हैं मार्केट में धमाल, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी एक लाख का आकड़ा पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *