शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सरकार ने दामों में दी भारी छूट 700 रूपये की शराब मिल रही मात्र 200 रूपये में जानिए पूरी खबर

0
शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सरकार ने दामों में दी भारी छूट 700 रूपये की शराब मिल रही मात्र 200 रूपये में जानिए पूरी खबर

Sharab news : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सरकार ने दामों में दी भारी छूट 700 रूपये की शराब मिल रही मात्र 200 रूपये में जानिए पूरी खबर अब कई ब्राडेंड शराब के दाम के कम हो गये। अगर आपको भी शराब पीने का काफी शौक है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको ब्राडेंड शराब केवल 100 रुपए में मिल रही है. आप इस जगह से ब्राडेंड शराब को खरीद सकते है

यह भी पढ़िए-दिलो पर राज करने आ रहा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

ऑफिसर ने शेयर की लिस्ट

दरअसल, अनंत (@AnantNoFilter)नाम के एक ट्विटर यूजर ने नेवी ऑफिसर्स के मेस से मेन्यू की तस्वीर शेयर की है. इसमें व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों पर मिल रहे हैं। अधिकांश ड्रिंक की कीमत 100 रुपये से कम है. मेन्‍यूकार्ड शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा, मेरा बैंगलोर वाला दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं सकता। इतनी सस्‍ती शराब देखकर यूजर्स चौंक गए. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किए।

यह भी पढ़िए-Ertiga-Innova को तबाह कर देंगी ये तीन 7 सीटर कार जबरदस्त माइलेज के साथ है कंटाप फीचर्स और कीमत भी बस इतनी सी ही

शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सरकार ने दामों में दी भारी छूट 700 रूपये की शराब मिल रही मात्र 200 रूपये में जानिए पूरी खबर

सामानों पर मिलती है भारी छूट

बता दें कि आर्मी के जवानों को सरकार कई सामानों पर खास रियायत देती है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से छूट दी जाती है. इन्‍हीं से एक शराब की महंगी बोतलें भी हैं। यही वजह है कि मिलिट्री कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता मिलता है. कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्‍य की बिक्री होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *