Sana Saeed : शाहरुख की बेटी अंजलि ने नए साल पर अपने इस अंग्रेजी बॉयफ्रेंड से कर ली सगाई, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

Sana Saeed Rinceremony : ‘kuch kuch hota hai’ की छोटी अंजलि यानि शाहरुख खान की बेटी तो आपको याद ही होगी! सना सईद ने इस रोल को निभाया था। अब खबर आ रही है कि सना सईद ने सगाई कर ली है। सना सईद ने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर से सगाई कर ली है। साबा वॉनर ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और फिर अंगूठी पहनाई। Sana Saeed और Csaba Wagner ने सगाई का बेहद प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसा प्रपोजल देख सना सईद खुशी से झूम उठती हैं।

तस्वीरों में सना के बॉयफ्रेंड साबा वैगनर घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस की खुशी देखते ही बन रही है
वायरल वीडियो में सना बहुत खुश नजर आईं। वीडियो में सना ने ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स वियर किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं, उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी सना के साथ ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग किया। बता दें कि साबा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। इस वीडियो में सना अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

बता दें कि सना काफी समय से साबा वॉनर को डेट कर रही थीं। साबा हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वह लॉस एंजिल्स में रहते हैं। साबा अक्सर ही अभिनेत्री के साथ अपने फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सना के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती हैं।