स्वर्गलोक की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है विवाह फिल्म की चुटकी, इसकी कातिलाना अदाओं के आगे ऐश्वर्या भी है फैल

स्वर्गलोक की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है विवाह फिल्म की चुटकी, इसकी कातिलाना अदाओं के आगे ऐश्वर्या भी है फैल। विवाह फिल्म काफी लोगो की पसंदीदा फिल्म है। कई ऐसे छोटे सितारे फिल्मों में अपनी छोटी भूमिका से ही लोगों के जेहन में लंबे समय तक बस चुके हैं। बॉलीवुड के कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता है अमृता प्रकाश का जिन्होंने फिल्म विवाह में इतनी शानदार अदाकारी दिखाई थी कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया था। फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश ने शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था और लोगों को आज भी उस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार का नाम याद है।

यह भी पढ़िए – जवान लड़को के लिए Hero ने पेश की अपनी नई स्पोर्टी बाइक, नए दमदार फीचर्स के आगे KTM भी होंगी नतमस्तक
पूरी तरह बदल चुकी है अमृता
फिल्म विवाह की छुट्टी तो आप सभी को याद ही होगी। बता दें कि इस फिल्म में छुटकी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अपने क्यूट और भोलेपन अंदाज से लोगों का दिल जीता था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमृता प्रकाश का नाम छुटकी था।

यह भी पढ़िए – Creta को पेल के रख देंगी नई लुक वाली Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री
स्वर्गलोक की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है विवाह फिल्म की चुटकी, इसकी कातिलाना अदाओं के आगे ऐश्वर्या भी है फैल
अपनी खूबसूरती से चला सकती है कई फिल्मों में जादू

उस समय जिस किसी ने अमृता को देखा था वह आज के समय का नया लुक देख हैरान हो गया है। हर किसी का अमृता प्रकाश को देखकर यही कहना है कि इन 17 सालों में इस अभिनेत्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है और अब वह इतनी खूबसूरत हो चुकी है कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को अकेले सुपरहिट करवा सकती है। ऐसी उम्मीद है की यह बहुत जल्द ही यह नई फिल्म में एंट्री मार सकती है।