Tata Safari को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है नई Renault Duster, शानदार फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी ग़दर

0
renault duster

Tata Safari को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है नई Renault Duster, शानदार फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी ग़दर। Renault Duster को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया था. अब इसके थर्ड-जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. नई डस्टर पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा ऑफ-रोडिंग अपील वाली होगी.

यह भी पढ़िए – Honda Shine की उड़ान पर ब्रेक लगाने आ रही है Hero Splendor स्पोर्टी लुक में, नए बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में होंगा जलजला

Renault Duster 2023 जल्द ही नए अवतार में करेंगी एंट्री

Renault Duster नए अवतार में मार्केट में एंट्री करने वाली है। इस कार को लोगों की डिमांड को देखते हुए मार्केट में पेश किया जायेंगा। नई Renault Duster ज्यादा पावरफुल अंदाज और बेहतर ऑफ-रोडिंग स्टांस के साथ बाजार में उतरेगी. Renault और उसकी सिस्टर ब्रांड Desia ग्लोबल मार्केट में Duster के थर्ड जेनरेशन मॉडल को अगले साल 2024 तक पेश करेंगे.

Tata Safari को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है नई Renault Duster, शानदार फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी ग़दर

Renault Duster है ऑटोसेक्टर में काफी मशहूर

आपको बता दे Renault Duster को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पहली बार 4 जुलाई 2012 को लॉन्च किया था और तकरीबन 10 साल तक ये एसयूवी यहां के बाजार में बेची गई. कंपनी ने साल 2022 में इसे इंडियन मार्केट में डिस्कंटीन्यू कर दिया था. बता दें कि, ये SUV लैटिन अमेरिका, रूस, यूक्रेन, एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी मशहूर रही है. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है, जिसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा.

नई Renault Duster को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट

नई Renault Duster को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और देखने में ये पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी लग रही है. नई डस्टर काफी हद तक Desia Bigster कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. डस्टर का मौजूदा मॉडल 4.37 मीटर लंबा है, लेकिन Bigsgter कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबा है. हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल कैमोफ्लेज़ था, लेकिन बावजूद इसके लुक और डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है. इसे कंपनी ने काफी रफ और चंकी लुक दिया है हालांकि ये काफी स्मूथ नज़र आ रही है.

Tata Safari को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है नई Renault Duster, शानदार फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी ग़दर

नई Renault Duster के शानदार फीचर्स

नए डस्टर में स्लीक हेडलैम्प्स, पूरी-चौड़ाई वाले LED बार, स्क्वायरिश व्हील आर्च, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, चौड़ा एयर इनटेक, स्कल्प्टेड बोनट डिज़ाइन, रूफ रेल्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, एजी टेल लैंप और लेयर्ड स्पॉइलर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इस एसयूवी का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी रफ है.

यह भी पढ़िए – बालक ईशान किशन की गर्लफ्रेंड लगती है जन्नत की अप्सरा, खूबसूरती और हॉटनेस से सारा तेंदुलकर को भी देती है मात

नई Renault Duster में होंगे खास सेफ्टी फीचर्स

आपको बता दे की नेक्स्ट-जेन डस्टर के केबिन में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेडिकेटेड कनेक्टिविटी सूट और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से भी ये SUV काफी बेहतर होगी, इसमें 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स को नई Duster में शामिल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *