Sarkari Naukari : 10वीं पास युवाओं के लिए रेल्वे में निकली है भर्ती, फटाफट करे आवेदन 56000 मिलेंगी सैलरी

Sarkari Naukari : 10वीं पास युवाओं के लिए रेल्वे में निकली है भर्ती, फटाफट करे आवेदन 56000 मिलेंगी सैलरी .सरकारी नौकरी की तलाश में रहने वाले युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी। आज हम फिर से 5 नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। पहली नौकरी NDA की है। 395 पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज है। 12वीं पास हैं तो जरूर अप्लाई करें। 10वीं के साथ ITI पास युवाओं के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे में ऐप्रैंटिस के 4103 पदों पर भर्ती है। SC -ST फ्री में आवेदन करें।
AAI में सिक्योरिटी स्क्रीनर के लिए 400 पदों पर भर्ती है। 18 से 27 वर्ष के बीच के लोग अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं तो BECIL में मौका है। सभी वर्ग फ्री में अप्लाई कर सकते हैं। NTRO में 182 पदों के लिए 21 जनवरी से पहले आवेदन करें।

South Central Railway दे रहा है जॉब
South Central Railway ने अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रकिय्रा के तहत चार हजार से भी ज्यादा पद भरे जाएंगे. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो कक्षा 10वीं पास की अंकसूची और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी है. यहां एकेडमिक स्कोर के आधार पर मेरिट बनेगी. जनरल, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 1180 रुपये जमा करने होंगे. वहीं SC-ST, विकलांग और महिला उम्मीदवार इसके लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं. आप इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. scr.indianrailways.gov.in.
NDA की परीक्षा के लिए आज आखिरी तारीख
NDA और CDS की भर्ती परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 12 जनवरी है. इस भर्ती के तहत 395 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यहां आपको महीने का 56 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़िए – नए साल में नए अवतार में mahindra bolero की हुई रॉयल एंट्री, इन्नोवा जैसी गाड़ियों को कर दिया पिटारे में बंद
BECIL दे रहा है 56 हजार रुपये महीने वेतन
BECIL ने 32 लोगों के लिए भर्ती निकाली है. यहां 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस परीक्षा के लिए आप 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यहां मासिक वेतन 25 हजार से 46 हजार रुपये दिया जा रहा है.
AAI में सेक्यिोरिटी स्क्रीनर
AAI में सेक्यिोरिटी स्क्रीनर के लिए 400 पदों पर भर्ती होने वाली है. इस परीक्षा के लिए 18 से 27 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी है. जनरल और ओबीसी को 100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, वहीं SC-ST के उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं.