Beer Rate : 33 साल पहले बियर मिलती थी बेहद ही सस्ती, रेट जान आप भी हो जाओंगे हैरान

Beer Rate : 33 साल पहले बियर मिलती थी बेहद ही सस्ती, रेट जान आप भी हो जाओंगे हैरान। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है जहाँ लोग पुराने बिल सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं कभी पुरानी बाइक का तो कभी पुराने समय के पेट्रोल के रेट तो कभी सोने चांदी तो कभी खाने के बिल। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर लगभग 30 साल पुराना बियर का बिल वायरल हो रहा है। जिसमे आप बियर के दाम देख कर हैरान हो जाएंगे।
यह भी पढ़िए – LPG Rate : LPG गैस के दाम में हुई भारी कटौती, देखिये क्या है गैस के नए दाम
बहुत कम दाम में मिलती थी शराब
33 साल पहले बियर मिलती थी बेहद ही सस्ती, रेट जान आप भी हो जाओंगे हैरान।इन दिनों कई पुराने बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जैसे बुलेट बाइक, साइकिल और रेस्टोरेंट में खाने के दशकों पुराने बिल के बाद अब सोशल मीडिया पर 1989 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें बीयर की कीमत लिखी है। इस बिल के अनुसार, 1989 में बीयर की कीमत 33 रुपये थी। जी हां, अब तो इतने में बियर की छोटी बोतल (पाइंट) भी नहीं आती। बता दें, यह वायरल बिल ‘होटल अलका’ का है जिसमें 9 नवंबर 1989 की तारीख दर्ज है। इसमें 1 बीयर बोतल की कीमत में 33 रुपये है। जबकि दूसरे बिल में एक बोतल बीयर की कीमत 32 रुपये लिखी है। आज के समय में बियर के रेट तो पुराने रेट से कई ज्यादा है।

33 साल पहले बियर मिलती थी बेहद ही सस्ती, रेट जान आप भी हो जाओंगे हैरान
बिल हो रहा है तेजी से वायरल
आपको बता दे की बीयर के बिल पुरानी तस्वीरों को ट्विटर हैंडल @neharikasharmaa से 2 फरवरी को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 33 साल पहले 33 रुपये में मिल जाती थी बीयर, 1989 का बिल हुआ वायरल! इस पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी और लिखा- जहर है ये फ्री में भी मिल जाए तो नहीं पीनी चाहिए। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत महंगा है। आज महंगाई का दौर है।