48 की उम्र में भी kajol लग रही है 18 की, बोल्ड लुक से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, घर पर अकेले में देखे यह Webseries

48 की उम्र में भी kajol लग रही है 18 की, बोल्ड लुक से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, घर पर अकेले में देखे यह Webseries। लस्ट स्टोरीज़ 2 का टिजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है. इस सीरीज में 9 टैलेंटेड एक्टर, 4 दिग्गज डायरेक्टर, और 4 नई कहानी की शुरुआत होगी. टीजर में गजब का क्लास है, सैसीनेस है, ह्यूमर है. इस सीरीज में कई शेड्स देखने को मिलेंगे. इस सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. जिसके बाद अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है. इस सीरीज में काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा और अन्य स्टार्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़िए – सालों का इन्तजार हुआ अब खत्म, Thar को मार्केट से रफूचक्कर करने आ गयी है Maruti Jimny, जाने क्या है कीमत

लस्ट स्टोरी का पहला पार्ट भी था मजेदार
‘लस्ट स्टोरीज’ सीजन 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें चार डायरेक्टर्स की कहानी दिखाई गई थी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर. ये साल 2013 की एंथोलॉजी मूवी ‘बॉम्बे टॉकीज’ के कॉन्सेप्ट पर आधारित थी. सीरीज में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला, कियारा आडवाणी ने लीड रोल्स निभाए थे. अपने बोल्ड कंटेट को लेकर भी ये सीरीज काफी सुर्खियों में बनी रही थी.

29 जून को देख सकते हो आप लस्ट स्टोरी 2
इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत से नए नए शो आते रहते है। जिनमे हमे कुछ अच्छी स्टोरी देखने मिलती है। जरा सोचिए जब एक साथ एक ही सीरीज में इतने कमाल के एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे तो दर्शकों का डबल मनोरंजन होगा. टीजर के बाद फैंस को सीरीज के रिलीज का इंतजार हैं. लस्ट स्टोरीज़ 2 को पहले पार्ट की तरह ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर 29 जून 2023 को देख सकते हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर ने पहले पार्ट के सक्सेस के बाद दूसरे पार्ट को बनाने का फैसला किया था. ऐसे में रुचिका कपूर ने कहा, “लस्ट स्टोरीज चार नई, कहानियों के साथ लौट रही है. ये सीरीज में अलग कहानी को दिखाया गया है और हम अपने दर्शकों के सामने नई सीरीज पेश करने के लिए काफी उत्साहित है”.