Baleno का सिंहासन हिला के रख दिया है Maruti Fronx ने, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में मचाया हाहाकार

0
Maruti Fronx

Baleno का सिंहासन हिला के रख दिया है Maruti Fronx ने, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में मचाया हाहाकार। मारुती आज मार्केट में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसने टाटा और महिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। मारुती ने कुछ ही समय पहले अपनी नई कार Maruti Fronx को मार्केट में पेश किया है। इस कार में कई लक्सरी फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़िए – Beer Rate : 33 साल पहले बियर मिलती थी बेहद ही सस्ती, रेट जान आप भी हो जाओंगे हैरान

Maruti Fronx में मिलता है दमदार माइलेज

Maruti Fronx को नए लुक में मार्केट में पेश किया गया है. फ्रोंक्स मारुति बलेनो के डिजाइन पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी है जिसका साइज बलेनो की तुलना में बड़ा रखा गया है. इसके केबिन में बलेनो से ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलता है. फ्रोंक्स एक किलो सीएनजी में 28.51 की माइलेज देती है. वहीं पेट्रोल में इसकी माइलेज 22.89kmpl है. इस दमदार माइलेज से यह मार्केट पर राज कर रही है।

Maruti Fronx में मिलता है दमदार इंजन

आपको बता दे की Maruti Fronx को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/148Nm) और बलेनो से लिया गया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट (90PS/113Nm) शामिल है. पहले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि दूसरे इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाॅक्स का विकल्प मिलता है.

Maruti Fronx में मिलते है दमदार फीचर्स

इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़िए – LPG Rate : LPG गैस के दाम में हुई भारी कटौती, देखिये क्या है गैस के नए दाम

Baleno का सिंहासन हिला के रख दिया है Maruti Fronx ने, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में मचाया हाहाकार

Maruti Fronx की कीमत

Maruti Fronx को 4 वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध किया गया है. कंपनी इसे तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश कर रही है. मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *