Corona News : कोरोना को लेकर भारत हुआ फिर सतर्क सरकार ने जारी किया यह जरूरी आदेश, भारत में इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस

Corona News : कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है। लगातार भारत में भी कोरोना के नए केस मिल रहे है ,चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर भारत सतर्क हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक चीन सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए डिपार्चर से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ इन देशों से आने वाले यात्रियों को साथ ही एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना भी जरूरी होगा।
यह भी पढ़िए – Sariya Cement Rate : नए साल में घर बनाना हुआ आसान औंधे मुँह गिरा sariya cement के भाव, देखिए आज के ताजा भाव
भारत के टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर (Top-5 states of India where the most havoc)
देश में इस वक्त 2670 एक्टिव मामले हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) में हैं. देश के करीब आधे से ज्यादा कोरोना के केस सिर्फ केरल से सामने आ रहे हैं. इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र (Maharashtra) हैं. केरल में 1,444 केस हैं. उसके बाद कर्नाटक में 326, महाराष्ट्र में 161, ओडिशा (Odisha) में 88 और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 86 एक्टिव केस हैं.
देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या भले इस वक्त कम है लेकिन सरकार एक्शन मोड में है. चीन जैसे हालात देश में पैदा न हो, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.
अमेरिका भी हो गया सावधान (America also became careful)
वहीं इस पहले अमेरिका ने चीन, हांगकांग और मकाउ से आने वाले यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला किया गया है। एजेंसी ने बताया कि 5 जनवरी के बाद से चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा।