Gold Silver Price : धनतेरस पर सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, देखिये क्या है नए ताजा भाव

0
gold silver price

Gold Silver Price : धनतेरस पर सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, देखिये क्या है नए ताजा भाव। कुछ ही समय बाद धनतेरस दीवाली आने वाले है। इस त्यौहार पर लोग जमकर सोना चांदी की खरीददारी करते है। इन दिने सोने के भाव को लेकर अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है। यूपी में इन दिनों सोने की कीमत में गिरावट देखने मिल रही है। बात करे वाराणसी की तो बुधवार (8 नवम्बर) को सोने की कीमतों में फिर गिरावट आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. इसके पहले भी 7 नवम्बर को सोने की कीमतों में 150 रुपये की कमी आई थी. इसके साथ ही चांदी के भाव में भी बदलाव देखने मिल रहा है. बुधवार को चांदी 700 रुपए प्रति किलो टूटकर 75,500 रुपये हो गई. यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है।

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar की टॉय टॉय फिश करने नए अवतार में आ गई है नई Honda SP125, फीचर्स के साथ साथ इंजन में भी लाजवाब

देखिये क्या है सोने चांदी के भाव

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60529 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55667 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45579 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 35552 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71286 रुपये की हो गई है.

24 कैरेट सोने के भाव

22 कैरेट के अलावा बात अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 110 रुपए टूटकर 59990 रुपए हो गई. इसके पहले 7 नवम्बर को इसका भाव 60,100 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर महीने के इस सप्ताह में धीमी रफ्तार से गिरावट का दौर जारी है. उम्मीद है आगे इसके भाव में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

यह भी पढ़िए – टीवी सीरियल सोनपरी की फ्रूटी अब दिखती है बेहद ही खूबसूरत, फिटनेस के आगे कई हसीनायें है फ़ैल

चांदी की कीमत में भी गिरावट

चांदी के भाव में भी गिरावट देखने मिल रही है। चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को इसकी कीमत में 700 रुपये प्रति किलो की कमी आई है, जिसके बाद इसकी कीमत 75,500 रुपए हो गई. वहीं 7 नवम्बर को इसका भाव 78,200 रुपए था. इसके पहले 6 नवम्बर को इसकी कीमत 78000 रुपए थी. वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपए था. इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 77,700 रुपए थी. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपए था. इस समय बहुत कम भाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *