Maths Puzzle : गणित के इस आसान से सवाल का जवाब देते देते अच्छे अच्छे के छूटे पसीने, देखिये कितना तेज है आपका दिमाग

0
maths puzzle

Maths Puzzle : सोशल मीडिया पर कई बार मैथ्स के ऐसे-ऐसे सवाल देखने मिलते है जो रहते तो बेहद ही आसान है पर इसे हल करने में काफी समय लग जाता है।इसी तरह का एक मैथ्स का सवाल सोशल मिडिया पर देखने मिल रहा है जिसे हल करते करते लोगों की हालत पतली हो गई। देखते है की आपका दिमाग कितना शातिर है। आपको इस पहेली को हल करने में कितना समय लगता है।

यह भी पढ़िए – Renault Kiger : Tata Punch को कड़ी टक्कर दे रही है Renault की यह नन्ही SUV, जबरदस्त इंजन के साथ मिलते है शानदार फीचर्स

कुछ ऐसा है वह सवाल

इंस्टाग्राम पर Fast and Easy Maths नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट में गणित का एक सवाल छिपा है. तस्वीर में 7 अंक को भाग और गुणा करना है. सवाल कुछ ऐसा है, 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=?. इस सवाल में 7 को पहले 7 के साथ भाग देना है और फिर 7 से गुणा करना है. इस सवाल को हल करते करते अच्छे अच्छे के पसीने छूट गए है। कुछ ने इसका सही जवाब भी दिया है।

यह भी पढ़िए – Gold-Silver Price : सोने चांदी के भाव में देखने मिला बड़ा बदलाव, देखिये क्या है सोने चांदी के नए भाव

यह है इसका सही उत्तर

कई लोगों ने इसका उत्तर देने की कोशिश की. कई ने सही उत्तर दिए कई लोगों ने गलत उत्तर भी दिए। एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए उत्तर 49 बताया. तो किसी का जवाब शून्य था. वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल्व करते हुए लिखा, 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1. इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया. जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *