इस नवरात्री अपने हाथ पर उतारे खूबसूरत मेहंदी, ऐसी डिजाइन की लोग देखते रह जायेंगे आपके हाथों को

0
mehndi design navratri special

इस नवरात्री अपने हाथ पर उतारे खूबसूरत मेहंदी, ऐसी डिजाइन की लोग देखते रह जायेंगे आपके हाथों को। नवरात्री उत्सव शुरू हो गया है जिसे सभी लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते है। गरबा का भी आयोजन किया जाता है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। अच्छे अच्छे कपडे पहनते है हाथों में सुन्दर सुन्दर मेहंदी लगाते है। आज हम आपको माता रानी की खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन के बारे में बताने जा रहे है। जिसे रचाकर आप किसी गरबा महोत्सव में जाते हो तो सब की नजर आपकी खूबसूरत मेहंदी पर ही होगी।

यह भी पढ़िए – पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में एंट्री करेंगी Kawasaki की नई बाइक Ninja ZX-6R, धमाकेदार साउंड के साथ मचायेंगी कहर !

डांडिया वाली मस्त महेंदी

इस नवरात्रि आप माता रानी के चेहरे और डांडिया वाली महिला की तस्वीर वाली मेहंदी आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है। इस डिजाइन काफी शानदार है। जो हाथों में रचने के बाद बेहद ही खूबसूरत दिखेगा. यदि आप इसे खुद से नहीं लगा पाएंगी तो मेहंदी लगाने वाले एक्सपर्ट से लगवा सकती हैं.

लहंगा चोली वाली मेहंदी

शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर लहंगा चोली में डांडिया नृत्य करती महिला की छवि वाली बेहद सिंपल ये मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगने के बाद बहुत ही प्यारा लुक देगी. इस पर आप शुभ नवरात्रि, त्रिशूल, स्वास्तिक, माता की आंखें भी डिजाइन में बनवा सकती हैं, जो इस मेहंदी डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाता है.

यह भी पढ़िए – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए गेहूं के भाव, देखिये क्या है MSP पर गेहूं का भाव

माता रानी की छवि वाली मेहंदी

मां दुर्गा के चेहरे, लंबे बाल वाली ये भव्य मेहंदी डिजाइन बेहद ही आकर्षक है. इस पर्व पर माता रानी की छवि वाली मेहंदी हाथों में रचाना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है. आप खुद से ये डिजाइन हीं बना सकती हैं तो एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं.

शुभ नवरात्री वाली मेहंदी

आपके पास बहुत समय नहीं है, नवरात्रि की तैयारियों, पूजा-पाठ में व्यस्त हैं, बावजूद इसके हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं तो आप इस सिंपल सी मेहंदी डिजाइन पर नजर डालें. इसमें हथेलियों पर एक तरफ मां दुर्गा की सर्किल में आंखें बनी हैं और दूसरी तरफ कलश, डांडिया और शुभ नवरात्रि लिखा है. इसे आप खुद भी झटपट हाथों में लगा सकती हैं. I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *