Hero का मार्केट डाउन करने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार पावर से मार्केट पर करेंगा राज

0
Honda Dio H-Smart

Hero का मार्केट डाउन करने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार पावर से मार्केट पर करेंगा राज। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्कूटर मौजूद है। होंडा ने अभी कुछ समय पहले ही इंडियन मार्केच में अपनी एक्टिवा स्कूटर का एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। H-Smart सीरीज के तहत इस स्कूटर में स्मार्ट चाबी की सुविधा जोड़ी गई है। आपको बता दें अब वाहन निर्माता कंपनी Honda Dio स्कूटर में भी इन सुविधा को जोड़ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़िए – Hing Farming : हींग की खेती कर किसान कर सकते है लाखों की कमाई, बिकते है 40 हजार रूपये किलो

Honda Dio H-Smart का दमदार इंजन

Honda के इस स्कूटर में दमदार इंजन दिया गया है। Honda Dio H-Smart को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.51cc का इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह 7.73 bhp की अधिकतम पावर और 8.9 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT दिया गया है और कंपनी ने इस इंजन को OBD2-नॉर्म्स को फॉलो करने वाला बनाया है। इसमें आपको अच्छा माइलेज मिलने वाला है।

यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : मात्र 5000 रूपये में मेडिकल खोल कर करे तगड़ी कमाई, सरकार ने लाई युवाओ के लिए यह योजना, जल्द करे आवेदन

Honda Dio H-Smart के फीचर्स

Honda Dio में सबसे बड़ा अपडेट इसका नया H-smart key है जो इसे साधारण चाबी वाले लॉक से अधिक सेफ बनाता है. स्कूटर में अब नार्मल चाबी नहीं दी जा रही है, इसलिए चाबी को लगाने वाला सॉकेट भी नहीं दिया गया है. इसमें आपको एक कार तरह रिमोट लॉक-अनलॉक करने वाली चाबी दी जाएगी. स्मार्ट-की पर स्कूटर को स्टार्ट और बंद करने के लिए बटन दिया गया है. यह फीचर स्कूटर से 2 मीटर के रेंज में रहने पर काम करता है.

Hero का मार्केट डाउन करने आ गया है Honda का नया स्कूटर, दमदार पावर से मार्केट पर करेंगा राज

Honda Dio H-Smart की कीमत

आपको इस स्कूटर में कम कीमत में बहुत से नए फीचर्स मिलने वाले है। Honda Dio H-Smart की कीमत काफी एग्रेसिव रखी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 77,712 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। Honda Dio का स्टैंडर्ड वेरिएंट फिलहाल 68,625 रुपये में उपलब्ध है, जबकि Honda Dio DLX को आप 72,626 रुपये में खरीद सकते हैं। Honda Dio H-Smart इनमें सबसे ऊपर वाला वेरिएंट होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *