Hero Xoom की शामत लाने आ रही है नए अवतार में Honda Activa 7G, किलर लुक में करेंगी एंट्री

0
honda activa 7g

Hero Xoom की शामत लाने आ रही है नए अवतार में Honda Activa 7G, किलर लुक में करेंगी एंट्री। Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कहने के लिए तो स्कूटर सेगमेंट में इसके मुकाबले वाले कई स्कूटर हैं लेकिन बिक्री के मामले में एक्टिवा के आगे कोई नहीं टिक पाता है. अब अगर आप Honda Activa खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से विचार कर लेना चाहिए क्योंकि होंडा की ओर से जल्द ही बाजार में एक नया स्कूटर आने वाला है, जो Honda Activa 7G हो सकता है.

नए अवतार में Honda Activa करेंगी एंट्री

अगर आपको गाड़ी खरीदना है तो आप अभी थोड़ा समय वेट कर सकते है क्योकि बहुत जल्द ही Honda Activa नए अवतार में मार्केट में आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda Activa 7G इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा. तो आइये हम आपको बता देते है कि इस गाड़ी में और क्या क्या नया मिलने वाला है।

यह भी पढ़िए – Maruti Ertiga के पुर्जे ढीले करने नए अवतार में आई KIA Carens, फीचर्स और इंजन के मामले में नहीं है इसके कोई टक्कर में

कंपनी ने ट्रेडमार्क के लिए किया है अप्लाई

कंपनी की ओर से भी कुछ जानकारी आ रही है कि जल्द ही मार्केट में नए स्कूटर की एंट्री हो सकती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर भी साझा किया गया है. जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश कर सकती है, जो AI का हिस्सा हो सकती है. बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था. इसीलिए, माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है. फिलहाल, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. परन्तु जल्द ही आपको Honda Activa नए अवतार में मार्केट में नजर आने वाली है।

यह भी पढ़िए – हींग की खेती बदल सकती है आपकी किस्मत, मार्केट में इसकी कीमत है 40 हजार रूपये

Honda Activa के सभी मॉडल की कीमत

कीमत की बात करे तो Honda Activa की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए Honda Activa 7G की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है. क्योंकि इसमें आपको बहुत से नए अपडेट देखने मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *