किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए गेहूं के भाव, देखिये क्या है MSP पर गेहूं का भाव

0
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए गेहूं के भाव, देखिये क्या है MSP पर गेहूं का भाव

केंद्र सरकार ने किसानों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। रबी के सीजन के पहले केंद्र सरकार ने गेहूं के MSP रेट में बढ़ोतरी की है। जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे है। आपको बता दे की सिर्फ गेहूं ही नहीं बल्कि रबी सीजन की 6 फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) करीब 7 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. तो चलिए आपको बताते है की गेहूं के भाव में कितनी बड़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़िए – आम जनता के दिलों में कब्ज़ा ज़माने आ रही है रतन टाटा की पसंदीदा कार Tata Nano, दमदार रेंज के साथ मार्केट में करेंगी एंट्री

किसानों की आय में देखने मिलेंगी वृद्धि

कैबिनट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी. किसानों को पिछले साल की तुलना में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू पर 150 रुपये, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सनफ्लोअर पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है.

इस साल यह रहेंगे फसलों के भाव

एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले खरीद सीजन में गेहूं का सरकारी दाम 2275 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा. जौ का भाव 1850, चना का दाम 5440, मसूर का दाम 6425, सरसों का 5650 और कुसुम का 5800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा.एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले खरीद सीजन में गेहूं का सरकारी दाम 2275 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा. जौ का भाव 1850, चना का दाम 5440, मसूर का दाम 6425, सरसों का 5650 और कुसुम का 5800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा.

यह भी पढ़िए – करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता की बनने वाली थी दुल्हनिया, दोनों में था अटूट प्रेम !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *