Desi Jugaad : इस शख्स ने घर बैठे बना ली फाडू साउंड वाली बन्दुक, बहुत काम की है यह बन्दुक, देखे वीडियो

0
Desi Jugaad

Desi Jugaad : इस शख्स ने घर बैठे बना ली फाडू साउंड वाली बन्दुक, बहुत काम की है यह बन्दुक, देखे वीडियो। किसान खेतों में सूअर और अन्य जानवरों के घुसने से परेशान रहते है। हर साल उसकी लाखों की फसल खराब हो जाती थी। पटाखे आदि से काम नहीं चलता इस बंदूक से ऐसा धमाका होता है कि जानवर डरके भाग जाते हैं। बेसहारा पशुओं से परेशान किसानों ने फसलों के नुकसान की फरियाद हर किसी को सुनाई पर कोई निष्कर्ष न निकलते देख आवश्यकता आविष्कार की जननी कहावत को चरितार्थ कर दिया। किसानों ने खेतों से पशुओं को भगाने के लिए ‘किसान गन’ का निर्माण किया है। इसके तेज धमाके भरे आवाज से पांच सौ मीटर दूर तक के पशु खेतों से दूर भाग रहे हैं और रात्रि के समय यह जुगाड़ू गन एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है। खास यह कि केवल आवाज निकलने से किसी प्रकार का कोई खतरा किसी को नहीं है।

यह भी पढ़िए – नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी लगती है चाँद का टुकड़ा, खूबसूरती के आगे कई हसीनाएँ है फ़ैल

इस गन को बना सकते है बिल्कुल आसानी से

एक छोटा सा दाने बराबर का कार्बाइड का टुकड़ा दोनों पाइप के बीच बने छिद्र में डालने के उसमे दो चार बून्द पानी डाला जाता है उसके बाद में बन्दुक में पानी डालते से उसमे से गैस बनने लगती है अब उस छोटे से छेद को जिसमे से काबाईड का टुकड़ा डाला था और पानी उसे पाइप के टुकड़े की क्लिप से ढक दिया जाता है।

यह भी पढ़िए – Creta की नींद उड़ाने आ गयी है नए अवतार में Tata Nexon Facelift, दमदार इंजन के साथ ही देखने मिलते है कई सारे बदलाव

उसके बाद गैस बनने का इंतजार करना होता है थोड़ा सा उसके बाद गैस बनने के बाद में गन के नीचे लगे गैस लाइटर को जलाने के बाद निकली चिंगारी गैंस से मिलकर धमाका कर देती है। इसे उपयोगी करना बेहद आसान है ये कोई जानलेवा बन्दुक नहीं है बलकि बेहद साधारण बन्दुक है जिसे आप आसानी से उपयोगी में ला सके है और अपने खेतो में जानवर भागने के लिए उपयोगी कर सकते है इस बन्दुक के उपयोग करने पर जो धमाका होता है उससे जंगली जानवर डर के भाग जाते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *