किसानों के लिए बड़ी अपडेट DAP Urea के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, बजट के बाद नए भाव हुए जारी

0
यूरिया भाव

किसानों के लिए बड़ी अपडेट DAP Urea के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, बजट के बाद नए भाव हुए जारी। किसानों के लिए फसल की अच्छी पैदावार के लिए खाद बहुत जरूरी होता है क्योकि आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल की भरपूर पैदावार संभव नहीं है। इसलिए खाद फसल बोवनी और बोवनी के बाद छिड़काव करने के लिए अति आवश्यक होता है. इसलिए किसान अधिक उत्पादन के लिए अपनी फसलों में खाद का इस्तेमाल करते हैं. अगर किसान फसल में खाद नहीं डालेंगे तो उनकी उपज भी अच्छी तरह नहीं होती है.

पीएम मोदी ने किए दाम कम

आज की आधुनिक खेती में किसानों की फसलों के लिए सबसे जरूरी चीज खाद है. जी हां, वर्तमान समय के इस दौर में बिना खाद के फसल अच्छी तरह नहीं फलती-फूलती है, इसलिए खाद फसल बोवनी और बोवनी के बाद छिड़काव करने के लिए अति आवश्यक होता है. इसलिए किसान अधिक उत्पादन के लिए अपनी फसलों में खाद का इस्तेमाल करते हैं. अगर किसान फसल में खाद नहीं डालेंगे तो उनकी उपज भी अच्छी तरह नहीं होती है.

यह भी पढ़िए – सिर्फ 15000 में pulsar 160 को बना सकते है अपना, नए तूफानी फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी तबाही, Apache होंगी बोतल में बंद

बिना सब्सिडी के खाद के दाम

बिना सब्सिडी के खाद के दाम बहुत महंगे है , सरकार द्वारा अगर सब्सिडी नहीं दी जाती तो आज किसानों को बहुत अधिक दाम में खाद खरीदना पड़ता था।

यूरिया खाद की प्रति 45 किलोग्राम की बोरी की नई कीमत 2450 रुपए

DAP खाद की प्रति 50 किलोग्राम की बोरी की नई कीमत 4073 रुपए

NPK खाद की प्रति 50 किलोग्राम की बोरी की नई कीमत 3291 रुपए

यह भी पढ़िए – नए तूफानी फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड की छुट्टी करने आ रही है Yamaha RX100, एक बार फिर हीरो से लेकर युवाओं के दिल पर करेंगी राज

सब्सिडी के साथ खाद के दाम

उर्वरकअधिकतम खुदरा मूल्य
(₹ प्रति बैग)
सब्सिडी
(₹ प्रति बैग)
यूरिया 266.502183.50
DAP13502501
NPK14701918
MOP1700759

आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के फसल बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है जबकि फसल बुवाई के बाद किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता होती है. क्योंकि यूरिया खाद के छिड़काव से ही फसल हरी भरी बनी रहती है और उसमें कीड़े भी नहीं लग पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed