लाल कंधारी गाय के पालन से होंगी लाखों की आमदनी, एक दिन में देती है इतने लीटर दूध

0
laal kandhari

लाल कंधारी गाय के पालन से होंगी लाखों की आमदनी, एक दिन में देती है इतने लीटर दूध। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन आमदनी का सबसे बड़ा जरिया बनता जा रहा है. हालांकि, गाय की नस्लों के चुनाव में किसान गलती कर देते हैं. इस वजह से उन्हें मन मुताबिक मुनाफा नहीं मिल पाता है. अगर किसान लंबे समय तक दूध उत्पादन चाहते हैं तो डेयरी में कंधारी गाय का पालन कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए – रतन टाटा की tata nano से मुकाबला करने आ रही है नए अवतार में Maruti Alto 800, कम कीमत में तगड़े फीचर्स

लाल कंधारी गाय के पालन से होंगी लाखों की आमदनी, एक दिन में देती है इतने लीटर दूध

लाल कंधारी गाय पाई जाती है महाराष्ट्र में

यह गाय का रंग रूप अलग ही होता है। यह गाय महाराष्ट्र के कंधार तालुका में पाई जाती है. दावा किया जाता है कि इस नस्ल को चौथी सदी में कांधार के राजाओं द्वारा विकसित किया गया था. ये गाय गहरे भूरे व गहरे लाल रंग की होती हैं और इनके कान लंबे होते हैं. बता दें कि इस नस्ल की एक गाय 40 से 50 हजार रुपए में बिकती हैं.

यह भी पढ़िए – हींग की खेती बना देंगी मालमाल, मार्केट में बिकती है बहुत महँगी, देखिये पूरी जानकारी

लाल कंधारी गाय का रूप

इस गाय में बहुत सी खासियत होती है। जैसा कि नाम से ही साफ होता है की इस प्रजाति की गाय का रंग गहरा लाला या गहरा भूरा होता है. लंबे कान और मध्यम वनावट वाली लाल कंधारी गाय रोजाना डेढ़ से 4 लीटर तक दूध देती है. इसकी पहली ब्यांत की अवधि ही 30 से 45 दिन की होती है. जिसके बाद सालभर में 130 से 275 दिनों तक इस गाय से अच्छा दूध उत्पादन ले सकते हैं.

लाल कंधारी गाय के पालन से होंगी लाखों की आमदनी, एक दिन में देती है इतने लीटर दूध

लाल कंधारी गाय देती है इतना दूध

जैसा की आपको बता दे लाल कंधारी गाय डेढ़ से 4 लीटर तक दूध देती है. जिससे किसान परिवारों की जरूरतें पूरा हो जाती है, लेकिन लाल कंधारी गाय के बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी मात्रा में दूध उत्पादन के लिए सही प्रबंधन करने की सलाह भी दी जाती है. किसान चाहें तो हरे चारे के अलावा फलीदार चारा, तूड़ी या अन्य दलहनी फसलों का चारा और तेल की खलियां भी खिला सकते हैं. गाय को बदहजमी की समस्या से बचाने के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्व खिलायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed