R15 का सूपड़ा साफ करने जल्द आ रही है Pulsar RS200 का रापचिक मॉडल, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी युवा दिलो पर राज

R15 का सूपड़ा साफ करने जल्द आ रही है Pulsar RS200 का रापचिक मॉडल, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी युवा दिलो पर राज इस पावरफुल बाइक में 199.5 cc का bs6 इंजन मिलता है। जो 35 kmpl की माइलेज देता है। बाइक का दमदार इंजन 24.5PS की क्षमता रखता जो 9750 rpm पर 18.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Bajaj Pulsar RS200 के शानदार फीचर्स

बाइक में डुअल एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप भी मिलता है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ है। जिसमें टेल-टेल लाइट के साथ फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर, एक ओडोमीटर, एक घड़ी, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर दिया गया है।

इस बाइक का वजन महज 166 kg है और इसका फ्यूल टैंक 13 L है। बाइक में liquid-cooled इंजन दिया जाता है। जो लंबी दूरी के सफर में बाइक के इंजन को ठंडा रखते हैं। जो इसकी परफॉर्मेंस बढ़ाती है। यह बाइक अपने लुक्स में पूरी तरह स्पोर्टी और आक्रमक दिखती है। जो इसे अलग दिखाती है
ये भी पढ़िए –Tata और Maruti को पीछे छोड़ Mahindra Scorpio की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, दमदार इंजन और लुक में मचा रही भौकाल
Bajaj Pulsar RS200 की कीमत और नए कलर ऑप्शन

R15 की धज्जिया मचाने आ रही है Pulsar RS200 कंटाप लुक और ललनटाप फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी भौकाल Bajaj Pulsar RS200 शुरूआती कीमत 1.71 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। साथ ही इसके नए कलरऑप्शन की बात की जाये तो यइ सिंगल वेरिएंट और Burnt Red, Pewter Grey, White तीन कलर में आती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह ब्रेक सिस्टम हादसों को टालते हैं।