सिरोही नस्ल की बकरी के पालन से होंगी धन की वर्षा, मार्केट में है इसकी काफी डिमांड

0
सिरोही नस्ल की बकरी के पालन से होंगी धन की वर्षा, मार्केट में है इसकी काफी डिमांड

सिरोही नस्ल की बकरी के पालन से होंगी धन की वर्षा, मार्केट में है इसकी काफी डिमांड। कई किसान भाई खेती के साथ साथ बकरी पालन भी करते है जो इन किसान भाइयो को मालामाल कर देते है आज हम आपको ऐसी ही बकरी के खास नस्ल के बारे में बतायेगे जो देशभर में दूध और मीट के लिए बहुत पसंद किया जाता है. आइये देखे  बारे में कुछ जानकरी। 

इन इलाको में पायी जाती है इस नस्ल की बकरी

इस नस्ल के बकरी का नाम है सिरोही ये नस्ल की बकरी अधिकतरराजस्थान में पायी जाती है इस नस्ल के बकरी का पालन दूध और मांस दोनों के उत्पादन के लिए किया जाता हैं. इस नस्ल की बकरी का शरीर मध्यम आकार का होता है. इनके शरीर का रंग भूरा है, जिस पर हल्के भूरे रंग के और सफेद रंग के चकत्ते दिखाई देते हैं. बता दें कि इस नस्ल की बकरी के कान पत्ते के आकार की तरह लटके होते हैं. यह कम से कम 10 सेमी लंबी होती हैं, जिनके थन छोटे पाए जाते हैं। 

यह भी पढ़े – Vivo का धासु स्मार्टफोन पापा की परियो को आकाश में उड़कर खीचेगा खचाखच फोटू, DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी के साथ देखे कीमत

एक दिन में देती है इतना दूध

वैसे तो सिरोही को मीट के कारोबार के लिए विशेष रूप से पाला जाता है. दरअसल, यह नस्ल तेजी से बढ़ती है इसलिए इसे जल्द से बेचा जा सकता है। ये नस्ल की बकरी एक दिन में एक दो लीटर के आस पास दूध देती है। 

ऐसे करे सिरोही नस्ल की बकरी की पहचान

इनका रंग भूरा, सफ़ेद, और पैच में रंगों का मिश्रण होता है. इनके बाल मोटे और छोटे होते हैं. इनकी पूंछ मुड़ी हुई होती है और मोटे नुकीले बाल होते हैं.इनकी लालिमा रंग की होती है, जो उन्हें अन्य बकरियों से अलग करती है. इनकी उंचाई सामान्यतः मादा 70 से 75 सेंटीमीटर और में 75 से 80 सेंटीमीटर तक होती है.इनके शरीर पर गोल भूर रंग के धब्बे होते हैं.इनके कान बड़े-बड़े होते हैं और सींग हल्के से घुमावदार होते हैं.  प्रौढ़ नर बकरी का भार 50 किलो और प्रौढ़ बकरी का भार 40 किलो होता है। 

यह भी पढ़े – भाभियो के हाथो की सुंदरता में चार चाँद लगा देंगी ये मेहँदी डिजाइन, पड़ोस वाली चाची को भी होंगी जलन, देखे नई डिजाइन

सिरोही नस्ल की बकरी से इतनी होंगी कमाई 

सिरोही नस्ल की बकरी से कमाई की जा सकती है. सिरोही नस्ल की बकरी को खासतौर पर मीट के लिए पाला जाता है. आमतौर पर एक बकरे का वज़न 33 किलो और बकरी का वज़न 30 किलो तक होता है. बाजार में इसकी कीमत 400 से 420 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *