Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव में आज देखने मिला बड़ा बदलाव, देखिये क्या रहा आज का भाव

0
Gold Silver

Gold Silver Price : सोने चाँदी के भाव में कुछ समय से लगातार तेजी देखने मिल रही है। अब शादी के सीजन में सोने-चांदी (gold silver) की जमकर खरीददारी हो रही है. अगर आप भी आज सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि हम आपको आज के सोने और चांदी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि आज सोने के दाम में हल्का सा उछाल देखने को मिला है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज मध्य प्रदेश में बिकने वाले 22 कैरेट सोने की कीमत 5,080 रुपए प्रति 1 ग्राम है, जबकि कल 22 कैरेट सोना 5,008 रुपए प्रति 1 ग्राम बिका. 

सोने की कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,280 रुपए हैं, जबकि कल यही कीमत 50,080 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं यदि बात करें 24 कैरेट सोने के कीमत की तो वो आज 52,790 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकेगा, जो कल 52,580 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका. कुल मिलाकर आज सोने के दाम में हल्का सा उछाल देखने को मिला है.

यह भी पढ़िए – Ration Card : राशनकार्ड धारको के नए साल में होंगे मजे ही मजे, सरकार राशन कार्ड धारको को दे रही है 2500 रुपये

चांदी के दामों में देखने मिली बढ़ोतरी

वहीं बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामो में भी आज बढ़ोत्तरी देखी गई है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 71.6 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 70.5 रुपए थी. यानि दामों में 1.10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत आज 71,600 रुपए है, जबकि कल की कीमत 70,500 रुपए थी, यानि दामों में 1100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. आज सराफा में चांदी की इसी भाव में बिकेगी.

सोने के आज के 22 और 24 कैरेट के भाव में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

यह भी पढ़िए – Health Tips : ये घरेलु पौधे कर सकते है आपकी डायबिटीज की बीमारी को दूर, शुगर होगा गायब

यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : सरकार की इस योजना के तहत छात्राओं को मिल रहे है 50 हजार रूपये, फटाफट करे आवेदन

यह भी पढ़िए – Room Heater : अब कड़कड़ाती ठण्ड से मिलेंगी राहत,यह छोटा सा यंत्र कर देगा आपके कमरे को गर्म और बिना बिजली का करेगा काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed