तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ रॉयल एंट्री होंगी Maruti EECO की, कीमत भी बिल्कुल कम

Maruti की पुरानी ईको ने ऑटोसेक्टर में काफी नाम कमाया। एक बार फिर कई बड़े अपडेट के साथ नए रूप में मारुती ईको आ सकती है। देश के वाहन बाजार में वैन की कुछ लिमिटेड ऑप्शन्स ही मौजूद हैं। जिनमें से मारुति Maruti Eeco बहुत ही पॉपुलर है। इसका उपयोग लोग माल से लेकर सवारी तक के लिए करते है। यह मारुती की दमदार माइलेज और अच्छे फीचर्स वाली गाड़ी है। यह आपको 7 सीटर में मिलेंगी।
पिछले साल मारुती Eeco की बिक्री

मारुति सुजुकी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल October 2022 में कंपनी Eecoकी 8,861 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इसकी 10,320 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल September में कंपनी ने Eecoकी 12,697 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई में कंपनी ने इसकी 13,048 यूनिट्स की बिक्री की थी।
New Maruti Eeco की कीमत

New Maruti Eeco की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है। इस वैन में 7 सीटर, 5 सीटर, कार्गो, टूर के साथ ही एम्बुलेंस वेरिएंट कंपनी ऑफर कर रही है। वहीं इन सभी वेरिएंट में आपको सीएनजी किट का विकल्प भी मिल जाता है।
यह भी पढ़िए – दबंग मिजाज में Mahindra XUV300 ने अपने कातिलाना लुक और दमदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाई गदर, Brezza को देंगी मात
New Maruti Eeco का इंजन

Eeco में आपको दमदार माइलेज मिलेंगा। New Maruti Eeco में 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 80.76 पीएस की अधिकतम पावर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। वहीं इसमें आपको सीएनजी किट भी मिलता है। ऐसे में सीएनजी किट पर इसमें लगा इंजन 71.65 पीएस का पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस वैन के इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। सीएनजी किट पर इसमें 27.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज आपको मिल जाएगा
New Maruti Eeco के सेफ्टी फीचर्स

इस नई Eeco ने आपको कई नए बड़े अपडेट देखने मिलेंगे। New Maruti Eeco में आपको कई सेफ्टी फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है। जिसमें इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों और खिड़कियों पर चाइल्ड लॉक, हैजार्ड स्विच, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे 11 और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।